अगले साल AGS कारों की बढ़ सकती है मांग, Maruti को इस सेगमेंट में अच्छी बिक्री की उम्मीद

0
60
अगले साल AGS कारों की बढ़ सकती है मांग, Maruti को इस सेगमेंट में अच्छी बिक्री की उम्मीद


हाइलाइट्स

कंपनी ने कई मॉडलों में एजीएस टेक्नोलॉजी का विस्तार किया है.
एजीएस में क्लच का इस्तेमाल किए बिना गियर बदल सकते हैं.
मारुति ने ऐसे वाहनों की अब तक कुल 7.74 लाख इकाइयां बेची हैं.

नई दिल्ली. भारत के शहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया को अगले साल ‘ऑटो गियर शिफ्ट’ वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने यह बात कही.

श्रीवास्तव ने बताया, ”एजीएस पेश करने के बाद हमने धीरे-धीरे अपने कई मॉडलों में इसका विस्तार किया है. हम मानते हैं कि बढ़ती भीड़ के साथ गाड़ी चलाने में सुविधा के लिए एजीएस से मदद मिलेगी. खासतौर से शहरी क्षेत्रों में ऐसा होगा. इसलिए हमारा मानना है कि इस टेक्नोलॉजी की मांग आगे बढ़ेगी.”

ये भी पढ़ें-  Maruti की इन कारों के मालिक हैं तो जाएं सतर्क! फास्ट ड्राइव करने से बचें, क्योंकि…

पहली बार इस कार को किया था लॉन्च
कंपनी के 9 मॉडल सेलेरियो, ऑल्टो के10, वैगनआर, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, ब्रेजा, एस-प्रेसो और बलेनो में एजीएस का विकल्प उपलब्ध है. श्रीवास्तव ने कहा कि लोग अब गाड़ी चलाने में अधिक आसानी चाहते हैं और इसलिए एजीएस वाहनों की बिक्री में भी तेजी आएगी. कंपनी ने 2013-14 में पहली बार अपनी हैचबैक सेलेरियो को ‘ऑटो गियर शिफ्ट’ (एजीएस) तकनीक पेश की थी, जो ड्राइवरों को क्लच का इस्तेमाल किए बिना ही मैन्युअल तरीके से गियर बदलने से राहत देती है. मारुति ने ऐसे वाहनों की अब तक कुल 7.74 लाख इकाइयां बेची हैं.

ये भी पढ़ें-  Scorpio-N का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, देखें कितने सेफ्टी स्टार लाई दमदार SUV?

पिछले महीने 14 प्रतिशत बढ़ी कंपनी की बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 इकाई रही है. कंपनी ने कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी. इस दौरान एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई हो गई. उसने नवंबर 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी. इस महीने में कंपनी की छोटी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 17,473 इकाई से बढ़कर 18,251 इकाई हो गई.

इन कारों की सबसे ज्यादा मांग
इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की बिक्री भी 57,019 इकाई से बढ़कर 72,844 इकाई हो गई. इस खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है. पिछले महीने मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री नवंबर 2021 के 1,089 इकाई से बढ़कर 1,554 इकाई पहुंच गई. कंपनी ने विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री भी बढ़कर 32,563 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 इकाई रही थी.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Maruti Suzuki



Source link