अचानक सिर में तेज दर्द कहीं Brain Stroke का इशारा तो नहीं? वक्त रहते हो जाएं सतर्क वरना…

0
166
अचानक सिर में तेज दर्द कहीं Brain Stroke का इशारा तो नहीं? वक्त रहते हो जाएं सतर्क वरना…


Sign of brain stroke: हम सभी ने जिंदगी में कभी ना कभी अचानक सिरदर्द का अनुभव किया होगा, खासकर जब से मोबाइल यी टीवी का स्क्रीन टाइम दस गुना बढ़ गई है. इसके चलते हम अक्सर लाइट और आवाज के प्रति सेंसिटिविटी या अत्यधिक मतली और कमजोरी जैसे लक्षणों का अनुभव करते हैं. हालांकि, यह महसूस करना बहुत जरूर है कि ये लक्षण केवल आने वाले माइग्रेन के संकेत नहीं हैं, बल्कि स्ट्रोक के शुरुआती संकेत भी हो सकते हैं. इसलिए भयानक सिरदर्द और स्ट्रोक के बीच के अंतर को समझने से हम अपनी जिंदगी और लंबी कर सकते हैं.


लाइव टीवी





Source link