38 मिनट पहले
अजय देवगन ने वर्ल्ड लिसनिंग डे पर काजोल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजय-काजोल के साथ बैठे हुए हैं और काजोल लगातार बात करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘आज और हर रोज #WorldListeningDay मना रहे हैं।’ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में काजोल को टैग भी किया है। देखें वीडियो..
खबरें और भी हैं…