अनुपमा एक्टर नितेश पांडे का निधन: देर रात आया हार्ट अटैक, शाहरुख के साथ फिल्म में कर चुके हैं काम

0
62
अनुपमा एक्टर नितेश पांडे का निधन: देर रात आया हार्ट अटैक, शाहरुख के साथ फिल्म में कर चुके हैं काम


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। बीती रात 23 मई को करीब 1 बजे कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उर्म में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पर एक्टर के निधन की जानकारी दी। हालांकि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं है। बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था, वहीं अब नितेश के निधन की घबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नितेश पांडे बीती रात नासिक के पास इगतपुरी में शूटिंग कर रहे थे, जिस कारण वो होटल में रुके हुए थे। शुरुआती जांच के बाद मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, होटल स्टाफ और उनके करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दंबग 2 और मदारी जैसी फिल्मों में नितेश ने किया था काम
नितेश पांडे ने कई सुपरहिट शोज में काम किया था, जिनमें ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ शामिल रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया था, जिसमे ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्में शामिल थी।

खबरें और भी हैं…



Source link