हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक फ्लाइंग को 2024 में सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
कंपनी सरकार से मंजूरी मिलने के दूसरी साल में 500 एयरक्राफ्ट बनाएगी.
फ्लाइंग कार स्पेस सेगमेंट को अभी फलने फूलने में काफी वक्त लगेगा.
नई दिल्ली. आपने हॉलीवुड की कई फिक्शन फिल्मों में कभी न कभी उड़ती हुई कारों को जरूर देखा होगा. इसमें बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के बीच फ्लाइंग कार आसानी से उड़ती हुई नजर आती हैं. फिल्मों में यह सब देखकर काफी रोमांचित लगता है. हालांकि, अब यह सब कुछ रियल लाइफ में भी जल्द ही सच हो सकता है. हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी ने 250 इलेक्ट्रिक एयर टैक्सियां बनाने का ऐलान किया है.
इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी आर्चर एविएशन इंक ने कहा कि वह 2024 के आखिर तक एयरक्राफ्ट सर्टिफाइड होने के बाद 2025 में लगभग 250 बैटरी-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी बनाने और आने वाले वर्षों में उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी के सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने रॉयटर्स को एक इंटरव्यू में बताया, ” एयरक्राफ्ट्स को मंजूरी मिलने के बाद हम पहले साल में 250 एयरक्राफ्ट बनाएंगे और दूसरी साल में 500 एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा. तीसरे साल में हम 650 एयरक्राफ्ट का निर्माण करेंगे और फिर हम इसे हर साल लगभग 2,000 एयरक्राफ्ट तक लेकर जाएंगे.”
ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद आने वाली हैं ये 5 शानदार कारें, Baleno का CNG मॉडल हो सकता है लॉन्च
कब तक मिलेगी इन कारों को मंजूरी
कंपनी का लक्ष्य 2024 के आखिर तक अपने पायलट प्लस फोर सीटर पैसेंजर एयरक्राफ्ट ‘मिडनाइट’ को सर्टिफाइड करना है, हालांकि यू.एस. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) अभी भी इन भविष्य के विमानों के लिए प्रमाणन नियम तैयार करने की प्रक्रिया में है और इन एयरक्राफ्ट को कब तक मंजूरी मिल सकेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, यह सभी कुछ आने वाले निकट भविष्य में संभव है.
ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर, एक-दो नहीं 132 करोड़ रुपये है कीमत, जानें पूरा मामला
क्या कहते हैं विश्लेषक
दूसरी तरफ जेपीएम एनालिस्ट बिल पीटरसन ने कहा कि एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन की बात करें तो आर्चर 2025 में सिर्फ 20 यूनिट ही एयर टैक्सी का प्रोडक्शन कर सकती है. उन्होंने आगे कहा, “हम फ्लाइंग कार स्पेस पर निगेटिव नहीं हैं, लेकिन सोचते हैं कि इस सेगमेंट को अभी फलने फूलने में काफी वक्त लगेगा. जैसा कि इन कंपनियों ने एक साल पहले अपने SPAC डेक में अनुमान लगाया था.” इस साल अब तक आर्चर के शेयर 54 फीसदी गिर चुके हैं.
मंजूरी मिलने में काफी चुनौतियां
एक बार मंजूरी मिलने के बाद कैलिफोर्निया बेस्ड स्टार्ट अप का इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्राफ्ट भीड़ भरे बाजार में उड़ान भरेगा, जिसमें दर्जनों अन्य डेवलपर्स जैसे जॉबी एविएशन इंक और वर्टिकल एयरोस्पेस लिमिटेड शहरी परिवहन को सुधारने के लिए होड़ में हैं. फ्लाइंग कार जैसा नया सेगमेंट, जिसका सपोर्ट टोयोटा मोटर कॉर्प और डेल्टा एयर लाइन्स जैसे इंडस्ट्री दिग्गज कंपनियां भी करती हैं, वह अभी वास्तविक हकीकत यानी सर्टिफिकेशन से काफी दूर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Electric vehicle
FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 08:36 IST