हाइलाइट्स
सोडियम आयन बैटरी लैस कारें कम समय में चार्ज होंगी.
इन बैटरी वाली गाड़ियों की रेंज भी काफी अच्छी होगी.
इस बैटरी से लैस पहली कार चीन की कंपनी ने लॉन्च की है.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है हालांकि अभी ये कारें अपनी ज्यादा कीमतों के कारण हर किसी के बजट में नहीं आ पाती हैं. साथ ही इनकी रेंज भी कम होती है. इसलिए ज्यादातर लोग इसे सिटी यूज कार के तौर पर लेते हैं और एक प्राइमरी व्हीकल इसके साथ रखते हैं. प्राइमरी व्हीकल के तौर पर इलेक्ट्रिक कारें कम ही लोग लेते हैं. फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों मे लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ये बैटरियां महंगी और काफी भारी होती हैं. लेकिन अब इस समस्या से निजात जल्द ही मिलने जा रही है.
चीन की एक बैटरी निर्माता कंपनी ने सोडियम आयन बैटरी का निर्माण कर दिया है. ये बैटरी काफी सस्ती है और खास बात ये है कि इस बैटरी के साथ चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी जैक ने इस बैटरी के साथ दुनिया की पहली ई कार भी लॉन्च कर दी है.
कम होगी कीमत
इस बैटरी का निर्माण चीन की हिना बैटरी टेक्नोलॉजी ने की है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कॉस्ट में 10 से 20 प्रतिशत तक की कमी कर देगी. इन बैटरियों का निर्माण लिथियम और कोबाल्ट पर किया जाता है. कंपनी के अनुसार जैक की कार जेएसी ईवी में 25 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी लगी है. इसे एक बार चार्ज करने पर 250 किमी. तक की रेंज ली जा सकती है. आने वाले समय में इन बैटरियों को और विकसित कर रेंज को बढ़ाने का काम किया जाएगा.
चार्जिंग स्पीड भी होगी ज्यादा
कंपनी के अनुसार सोडियम आयन बैटरी की डेंसिटी काफी कम होती है. जबकि लिथियम आयन बैटरी की डेंसिटी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में लो और हाई टेंपरेचर के दौरान भी ये बेहतर परफॉर्म करती हैं और इनकी चार्जिंग की स्पीड भी उनके मुकाबले दोगुनी तक होती है. इसका सीधा सा मतलब ये हैं कि गर्मी और सर्दी के मौसम में होने वाली बैटरी की समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ ही इन बैटरी से लैस कारों को कम समय में चार्ज किया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 18:15 IST