हाइलाइट्स
आने वाली 7 सीटर कार मारुति सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल होगा.
यह इनोवा हाईक्रॉस की तरह हाइब्रिड सिस्टम और फीचर्स से लैस होगा.
मारुति सुजुकी ने बताया कि वह अगले 2 महीने में कई कार लॉन्च करेगी.
Maruti Suzuki Upcoming MPV: मारुति सुजुकी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि वह अगले दो महीनों में भारतीय कार बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह तीन-पंक्ति वाली 7 या 8 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने यह भी बताया कि यह ब्रांड की सबसे महंगी कार होगी. कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब तेजी से यूटिलिटी व्हीकल पर दांव लगा रही है.
मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच एक समझौता है और दोनों ने मिलकर इंडिया में हाल ही में कुछ मॉडल लॉन्च किए हैं. इसमें सबसे हालिया ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर शामिल हैं. यह दोनों 5 सीटर एसयूवी बिलकुल एक जैसी हैं, सिर्फ ब्रांडिंग का फर्क है. इन दोनों मिड-साइज एसयूवी का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जा रहा है. पहले दोनों कंपनियां बलेनो-ग्लैंजा और ब्रेजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल भी लॉन्च कर चुकी हैं.
काफी प्रीमियम होगी कार
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रेसिडेंट आरसी भार्गव ने पुष्टि की कि नया थ्री-रो मॉडल बिक्री के मामले में ज्यादा ऊपर नहीं जाएगा, क्योंकि यह एक बहुत ही प्रीमियम मॉडल होगा. उम्मीद है कि हर साल इसकी 10,000 यूनिट से कम की बिक्री होगी. उन्होंने कहा, “यह मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला वाहन होगा. इसे अगले दो महीनों में लॉन्च किया जाएगा.” जानकारों का मानना है कि इस सेगमेंट में उतरने के बाद मारुति को काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि थोड़े कम दाम में एक जैसा मॉडल मिलेगा वहीं टोयोटा इनोवा के कुछ मॉडल की वेटिंग 1 साल तक है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत
टोयोटा की ओर से कुछ महीने पहले लॉन्च की गई एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये के बीच है. टोयोटा इसे सात और आठ-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश करती है. MPV दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ एक पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें एक 2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड के साथ उपलब्ध है. कार का हाइब्रिड मॉडल 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Maruti Suzuki, Toyota, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 17:45 IST