इस डिवाइस की मदद से कार में शुरू करें Alexa, जानें इसके फायदे और कीमत

0
32
इस डिवाइस की मदद से कार में शुरू करें Alexa, जानें इसके फायदे और कीमत


हाइलाइट्स

कार में एलेक्सा इनेबल करने के लिए अमेजन इको ऑटो डिवाइस खरीदें.
ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजार में 3500 रुपये में उपलब्ध है.
इसे खरीदने के बाद इंस्टॉल करने के लिए किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं पड़ती.

नई दिल्ली. घर को स्मार्ट बनाने के लिए लोग कई डिवाइस खरीदते हैं. इन्हीं में से एक एलेक्सा है. इसी लोग बेडरूम किचन और यहां तक की बाथरूम में भी लगा कर रखते हैं. इसकी मदद से वॉइस कमांड देकर गाने सुनने के साथ ही किसी को कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा लाइट ऑन ऑफ यहां तक की अलार्म लगाने के लिए भी लोग इसकी मदद लेते हैं.

जो लोग घर में ज्यादातर काम एलेक्सा की मदद से करते हैं. उन्हें बाहर में इसकी कमी एक पल को जरूर महसूस होती है. कई बार लोग गाड़ी चलाते समय गाना सुनने के लिए या फिर किसी को कॉल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर स्मार्टफोन से कॉल लगाते हैं. इसकी जगह आप गाड़ियों में भी एलेक्सा को इनेबल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही Yamaha, लॉन्च से पहले जानें डिटेल

खरीदें ये स्मार्ट डिवाइस
आज के समय में बहुत सारी कंपनियां गाड़ियों को आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं. इसके बावजूद भी कुछ पुरानी गाड़ियों में ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो आज के समय में एडवांस गाड़ियों में देखने को मिल जाते हैं. घर की तरह कार में भी एलेक्सा इनेबल करना बहुत आसान है. इसके लिए ऑनलाइन अमेजन से इको ऑटो खरीद सकते हैं. इसकी मदद से गाड़ी ड्राइविंग करते समय भी गाने सुनने के साथ ही किसी को कॉल करने की सुविधाएं मिल जाती हैं.

अमेजन Echo Auto में है कई खास फीचर्स
अमेजन इको ऑटो ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध है. ऑफलाइन इसकी कीमत ज्यादा है. इसलिए लोग इससे बाहर से ही खरीदना पसंद करते हैं. इसकी कीमत मात्र 3500 रुपये है. इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ की मदद से स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर स्मार्ट फोन में ब्लूटूथ की सुविधा नहीं हो तो AUX केवल की मदद से बहुत भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आ रही एमजी की 2 डोर वाली ‘छोटू’ इलेक्ट्रिक कार, टाटा की बढ़ेगी टेंशन

ऐसे करें एलेक्सा इनेबल

1. कार में एलेक्सा इनेबल करने के लिए सबसे पहले एसी वेंट के ऊपर एक स्टैंड लगाएं.
2. इसके बाद Echo Auto को स्टैंड के ऊपर सही तरीके से एडजस्ट कर दें.
3. अब इसे पावर की जरूरी पड़ेगी. इसके लिए यूएसबी केबल लगा कर चार्जिंग केबल में लगा दें.
4. इसे ऑन होने के बाद स्मार्टफोन में ब्लूटूथ ऑन कर इसे कनेक्ट करें.
5. अगर स्मार्टफोन में ब्लूटूथ नहीं हो तो AUX केबल से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
6. अब आप कार में भी एलेक्सा इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Tips and Tricks



Source link