एमपी पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा: आज से आवेदन शुरू, 23 जून तक मिलेगा मौका

0
116
एमपी पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा: आज से आवेदन शुरू, 23 जून तक मिलेगा मौका


38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज, 9 जून से पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा एंट्रेंस एग्जाम (ADDET) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 23 जून 2023 है। वहीं कैंडिडेट्स 28 जून तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

25 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम

इस भर्ती के लिए आवेदक 09 जून से 28 जून 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। परीक्षा 25 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस एग्जाम के सेंटर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम और नीमच होंगे।

यह परीक्षा मध्य प्रदेश में स्थित विभिन्न कॉलेजों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जिन उम्मीदवारों ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा साइंस के साथ जूलॉजी / मैथ्स / एग्रीकल्चर सहित पास की है, वे आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • यहां पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

खबरें और भी हैं…



Source link