25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
कूल लुक में नजर आए वरुण-नताशा
एयरपोर्ट पर वरुण और नताशा कूल लुक में नजर आए। नताशा ने वाइट क्रॉप टॉप के साथ पेस्टल ग्रीन कलर की लूज शर्ट और पैंट पहनी। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और साइड में क्यूट फ्रेंच ब्रेड बनाई। नताशा ने और फ्लैट सैंडल पहनी और नो मेकअप लुक में नजर आईं।
एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने हल्के ब्राउन कलर का बैग लिया और सनग्लास लगाए। हाथ में ब्रेसलेट और रिस्ट वॉच के साथ सिंपल नेकलेस पहना और हूप इयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।
वहीं वरुण धवन ग्राफिक शर्ट और लोअर में नजर आए। वरुण धवन कैप, सन ग्लास और मास्क लगाए दिखाई दिए। उन्होंने अपने साथ ब्लैक कलर का बैग लिया हुआ था।
नताशा नर्वस हुईं, तो वरुण ने पकड़ लिया हाथ, फैंस बोले- सो क्यूट
पैपराजी ने जैसे ही कपल को स्पॉट किया वरुण ने नताशा का हाथ पकड़ लिया। वरुण के इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- लवली कपल! लव देम! वहीं एक यूजर ने लिखा- नताशा कैमरे के सामने नर्वस हो गई थीं और वरुण ने उनका हाथ पकड़ लिया- सो क्यूट!
पिछले दिनों कपल को साथ में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया था।
वरुण धवन-नताशा दलाल एक्स्पेक्ट कर रहे हैं फर्स्ट बेबी?:फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर वाइफ नताशा के साथ मुस्कुराते हुए स्पॉट हुए वरुण
वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ मुंबई के खार में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किए गए। वरुण और नताशा क्लिनिक से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ जा रहे थे।