37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच कोहली की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है। इसमें कोहली ने बताया है कि एक बार कपिल का शो देखने के लिए उन्हें लाखों रुपए चुकाने पड़े।
खाली टाइम में अक्सर देखते हैं शो
इस क्लिप में कोहली ने बताया कि एक बार वो और पूरी टीम श्रीलंका के एयरपोर्ट पर थी। साथी बोर हो रहे थे तो टाइम पास के लिए सभी ने कपिल शर्मा का कॉमेडी शो देखने का फैसला किया। कोहली ने सोचा कि वे एयरपोर्ट के वाई-फाई के जरिए ये शो देख रहे हैं। लेकिन, वे असल में अपने मोबाइल के थ्री-जी नेटवर्क पर ये शो देख रहे थे। उन्होंने बताया कि जब टीम के पास खाली वक्त होता है तो हम ये शो अक्सर देखते हैं।
जल्द ही वापसी कर रहा है शो
लेकिन, श्रीलंका एयरपोर्ट पर शो देखने के बाद उनके पास उनके भाई का फोन आया कि उनकी रोज की डेटा लिमिट क्रॉस हो गई है। इसके बाद उनके पास इंटरनेट का 3 लाख रुपए बिल आया। हालांकि, कोहली ने कहा कि इतने पैसे चुकाकर शो देखने का पछतावा नहीं है। उन्होंने इस बात का जिक्र कपिल के शो पर भी किया था। बता दें कि कपिल शर्मा का शो 21 अगस्त से फिर से टेलीकास्ट होगा।