हाइलाइट्स
कार में 7.4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है.
ये रियर व्हील को पावर देता है.
कार को 2.5 घंटे में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.
नई दिल्ली. फरारी और मसराती के बाद अब McLaren ने भी अपनी प्लगइन हाईब्रिड सुपरकार को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. McLaren Artura नामक इस सुपर कार की खासियत इसका कम वजन और रफ्तार है. बेहद स्लीक डिजाइन में तैयार की गई ये कार कई पॉपुलर सुपरकार्स को धूल चटाती दिखेगी. Artura में कंपनी ने V6 पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर को भी कंबाइन किया है.
कंपनी का दावा है कि कार महज 3 सेकेंड के समय में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी. वहीं इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंट तक जाएगी. गौरतलब है कि अरटूरा मैकलैरन की तीसरी हाईब्रिड कार है. आइये जानते हैं इस कार की खासियत…
दमदार लेकिन किफायती इंजन
कंपनी ने अरटूरा में दमदार 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो V6 इंजन दिया है. ये इंजन 585 एचपी की पावर जनरेट करता है. इसे रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से कंबाइन किया है जो इसकी पावर में 95 बीएचपी को और जोड़ती है. इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन की पावर मिला कर ये सुपर कार 680 हॉर्स पावर जनरेट करती है. हालांकि इसके बावजूद ये कार दूसरी सुपरकार्स के मुकाबले काफी किफायती होगी. कार रियर व्हील ड्राइव है और इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
चार ड्राइविंग मोड्स
कार में 7.4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है जो 2.5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक मोड पर कार 31 किलोमीटर की रेंज देती है. कार में चार ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं. इनमें ई मोड्र कम्फर्ट, स्पोर्ट्स और ट्रैक शामिल हैं.
कार के वजन की बात की जाए तो इसका कर्ब वेट करीब 1,498 किलोग्राम है, वहीं इसका ड्राइवेट 1,395 किलोग्राम है. इंडिया में लॉन्च होने के साथ ही इसकी सीधी टक्कर Ferrari 296 GTB और Maserati MC20 से होगी. ये दोनों कारें भी प्लइन हाईब्रिड हैं. अरटूरा की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 5.1 करोड़ रुपये एक्स शोरूम पर लॉन्च किया है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 16:17 IST