- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Kili Paul Bhojpuri Dance Video Goes Viral; Pawan Singh Hari Hari Odhani ,Danced Fiercely On Pawan Singh’s Song With His Sister In The Middle Of The Field, Fans Said You Turned Out To Be A Big Fan Of Pawan Singh
6 मिनट पहले
सोशल मीडिया स्टार किली पॉल आज के वक्त में इंटरनेट पर एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। बॉलीवुड के बाद अब तंजानिया के किली पॉल पर भोजपुरी गाने का खुमार चढ़ गया है। हाल ही में किली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भोजपुरी गाने पर एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। किली को बॉलीवुड गानों पर डांस करने का खूब शौक है, लेकिन अब लगता है कि उनका यह शौक भोजपुरी सिनेमा तक पहुंच गया है।
पवन सिंह के गाने पर जमकर लगाए ठुमके
इस वीडियो में किली बहन नीमा पॉल के साथ पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीच खेत में दोनों ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। सोशल मीडिया पर किली के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, किली पॉल को शुरुआत से ही बॉलीवुड गानों का बढ़ा क्रेज था। लेकिन जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाना शुरू किया हैं जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है आप पवन सिंह के जबरा फैन बन गए हैं’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सर ऐसे ही और वीडियो बनाते रहिए’।