25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल 2018 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफः चैप्टर 1 ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी जिसके बाद से ही हर किसी को फिल्म के दूसरे चैप्टर का इंतजार है। कन्नड़ स्टार यश स्टारर फिल्म को 16 जुलाई साल 2021 में रिलीज किया जाने वाला था हालांकि कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते इसे लगातार टाला जा रहा था। लेकिन अब यश ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म की फाइनल रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।
एक्टर यश ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा, ‘आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में उतरेंगे। #KGF2onApr14’
पिछली फिल्म की ही तरह यश और श्रीनिधी शेट्टी लीड रोल में दिखेंगे, लेकिन इस फिल्म को पहले से बड़ा बनाते हुए फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। संजय फिल्म में अधीरा का नेगेटिव रोल निभाएंगे जिनका पहला लुक भी मेकर्स द्वारा जारी किया जा चुका है।
कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया है। फिल्म के सेटेलाइट राइट्स जी तमिल, जी तेलुगू, जी केरलम और जी कन्नड़ ने खरीदे हैं।