- Hindi News
- Women
- 232 Government Posts, Salary Will Be From 25 To 40 Thousand, Selection Will Be Done By Interview
रायपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी कॉलेज में पढ़ाने, अकाउंटेंट बनने या फिर सहायक बनने का बेहतरीन मौका आया है। रायपुर कलेक्टर ऑफिस ने लेक्चरर, टीचर, प्रिंसिपल, असिस्टेंट टीचर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट ग्रेड-2 के 232 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
योग्य कैंडिडेट इन पदों पर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://raipur.gov.in/ पर क्लिक कीजिए।
नोटिफिकेशन के लिए Click Here
बता दें कि ये सभी 232 पद छत्तीसगढ़ की राजधानी एवं जिला रायपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना के तहत भरे जाने हैं। ये विद्यालय मोवा, लालपुर, शांति नगर, गुरुनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, तिलक नगर, बीरगांव, सारागांव, हसौद, समोदा, नावपारा में स्थित हैं।
आवेदन भेजने का पता
इच्छुक कैंडिडेट 27 जुलाई सायं 05:00 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/ कुरियर से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।
वैकेंसी की डिटेल
कुल पदों की संख्या – 232
- व्याख्याता/लेक्चरर – 99
- प्रधान पाठक/ प्रिंसिपल – 3
- शिक्षक/टीचर – 63
- असिस्टेंट/अकाउंटेंट/ कंप्यूटर टीचर/सहायक शिक्षक/ असिस्टेंट टीचर – 67
आयु सीमा
कैंडिडेट ने 01 जनवरी, 2022 को कम से कम 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो या फिर अधिक से अधिक 35 वर्ष की आयु हो।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट/इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। आपको बता दें कि ये सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे।
जरूरी योग्यता और सैलरी
- लेक्चरर और शिक्षक के लिए संबंधित विषय में कम से कम सेकंड डिविजन में स्नाकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.। पूरी शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से करने वाले कैंडिडेट इन पदों के योग्य माने जाएंगे।
- सैलरी – 38100/-
- असिस्टेंट टीचर के लिए संबंधित विषय में कम से कम सेकंड डिविजन में स्नातक डिग्री एवं बी.एड./डी.एड/डी.एल.एड उत्तीर्ण। माध्यम इंग्लिश होना चाहिए और T.E.T. पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण की हो।
- सैलरी – 35400/-
- कम्प्यूटर शिक्षक के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास एवं डी.एड/डी एल.एड परीक्षा उत्तीर्ण हो। अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से साथ स्नातक तथा बी.एड.एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा शास्त्र में 06 माह का (ब्रिज कोस) उत्तीर्ण। T.E.T. प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
- सैलरी – 25300/-
- अकाउंटेंट के लिए स्नातक एवं बी.लिब. और अंग्रेजी माध्यम को प्राथमिकता
- सैलरी – 22400/-
- प्रिंसिपल के लिए स्नातक, बीएड, डीएड और डीएलएड उत्तीर्ण एवं अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी।
- सैलरी – 35400/-
- सहायक ग्रेड-2 के लिए 12वीं पास एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डी.सी.ए./पी.जी.डी.सी. ए. उर्तीर्ण (8000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होना चाहिए। अंग्रेजी एवं हिंदी टाइपिंग में निपुण हो।
- सैलरी – 25300/-
-
बंपर सरकारी नौकरियां: ग्रुप ‘सी’ से लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट, प्रोफेसर व अफसर के पदों पर भर्ती, 35 से 80 हजार तक मिलेगी सैलरी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बस एक एग्जाम…प्रोफेसर बनने की राह होगी आसान: पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए बेहतरीन मौका, एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू, सैलरी होगी 80 हजार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ग्रुप-‘सी’ की नौकरी का बड़ा मौका, योग्यता बस 10वीं पास: 40 की उम्र तक कर सकेंगे अप्लाई, सैलरी मिलेगी 32 हजार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दिल्ली पुलिस में नौकरी का बेहतरीन मौका, 1400 वैकेंसी: 12वीं पास योग्यता, SSC की साइट पर कर सकेंगे अप्लाई, 69,100 रुपए है सैलरी पे स्केल
- कॉपी लिंक
शेयर