हाइलाइट्स
करा गर्मी और धूप के असर से बचाती है.
आप बाइक की कीमत पर कार खरीद सकते हैं.
सेकेंड हैंड बाजार से सस्ती कारें खरीदी जा सकती हैं.
Used Car At Cheap Price: गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी तपती घूप में बाइक चलाने वालों को होती है. कई लोग अपने घर से ऑफिस आने-जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक नई कार उनकी बजट से बाहर होती है. और इस वजह से वह हर तरह के मौसम की मार झेलते हुए घंटों बाइक से सफर करते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिन्हें आप एक बाइक के खर्चे में खरीद सकते हैं और इन्हें मेंटेन करना एक बाइक की खर्चीला होता है.
दरअसल, आजकल बाइक और स्कूटर की कीमतें भी आसमान छू गई हैं. एक 100cc की बाइक की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये ऑन-रोड पड़ती है. वहीं अगर आप 150cc की बाइक खरीदते हैं तो इसका बजट 1.5 लाख रुपये तक चला जाता है. वहीं बुलेट या क्लासिक 350cc जैसी बाइक्स की कीमत 2.20 लाख रुपये ऑन-रोड हो गई है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदें जिसमें आप गर्मी, धूप और बरसात से भी बचे रहेंगे और बाइक से अधिक सेफ्टी भी मिलेगी. साथ ही आप अपनी फैमिली के साथ भी कार से सुरक्षित सफर कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto
मारुति ऑल्टो सेकेंड हैंड बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली कार है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसे चलाने में कम खर्च और लो मेंटेनेंस है. ऑल्टो शहर और हाईवे में आसानी से 16-20 किलोमीटर की माइलेज निकाल सकती है. देखा जाए तो इसे चलाने में एक बाइक जितना खर्च आता है. अगर डेली रनिंग के लिए सस्ती गाड़ी खरीदनी है तो मारुति ऑल्टो सबसे बेहतरीन विकल्प है. मारुति ऑल्टो 800 और के10 आपको सेकेंड हैंड बाजार में आसानी से मिल जाएगी. लगभग 5-8 साल चली ऑल्टो आपको 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी.
Hyundai i10
हुंडई ने पुराने आई10 मॉडल को बंद कर दिया है. हालांकि, यह कार सेकेंड हैंड मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगी. आई10 एक लो मेंटेनेंस कार है, साथ ही इसमें आपको बेहतर पिकअप और माइलेज भी मिलेगा. यूज्ड कंडीशन वाली Hyundai i10 आपको आसानी से 2- 2.5 लाख रुपये में मिल जाएगी.
Renault Kwid
रेनो क्विड की भी सेकेंड हैंड मार्केट में अच्छी डिमांड है. इस कार में आपको डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे. Renault Kwid का पुराना मॉडल आपको 1.5 -1.8 लाख रुपये में मिल जाएगा.
Hyundai Eon
हुंडई ईयोन का प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया है, लेकिन यह सेकेंड हैंड बाजार में अब भी बिक रही है. यह एक कॉम्पैक्ट कार है जिसमें 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इसमें आपको एयरबैग जैसे कुछ जरूरी सेफ्टी फीचर मिल जाएंगे. यूज्ड कंडीशन में यह कार 1- 1.5 लाख रुपये में मिल जाती है.
Maruti WagonR
टॉल बॉय के नाम फेमस मारुति की ये कार स्पेस और माइलेज में शानदार है. आपको पुरानी मारुति वैगनआर 2.5- 3 लाख रुपये में मिल जाएगी. वैगनआर में अच्छे बूट स्पेस के वजह से आप इसमें सीएनजी भी लगवा सकते हैं.
.
Tags: Auto News, Automobile, Cars
FIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 15:17 IST