गर्मी, बारिश और ठंड में तड़पने से अच्छा टू-व्हीलर बेचकर खरीद लो ये कार, 33 KM माइलेज, बाइक जितनी EMI

0
44
गर्मी, बारिश और ठंड में तड़पने से अच्छा टू-व्हीलर बेचकर खरीद लो ये कार, 33 KM माइलेज, बाइक जितनी EMI


हाइलाइट्स

ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये है.
कार में माइलेज भी 24 से लेकर 33 किलोमीटर तक मिल जाता है.
ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल पावरफुल इंजन मिलता है.

Maruti Alto K10: भारत में हर 2-3 महीने बाद मौसम बदल जाता है. कभी तेज सर्दी तो कभी बहुत तेज गर्मी पड़ती है. कुछ जगह बरसात भी बहुत होती है. ऐसे में बाइक चलाने वालों के लिए ट्रैवल करना काफी मुश्किल हो जाता है. सर्दी, गर्मी या बरसात तीनों मौसम में बाइक चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब बाइक से लंबी दूरी तय करना हो तो ये समस्या और बढ़ जाती है. कई बाइक चलाने वाले कार खरीदने के बारे में सोचते भी हैं, लेकिन EMI के लोड की वजह से यह पॉसिबल नहीं हो पाता है. ऐसे लोगों के लिए एक कार के बारे में बता रहे हैं, जिसे फाइनेंस कराने पर किस्त बिलकुल बाइक के बराबर हो जाएगा.

मारुति सुजुकी ने नई कार खरीदने वाले लोगों का सपना पूरा करने के लिए पिछले साल एक बेहतरीन गाड़ी लॉन्च की है. इस कार का नाम ऑल्टो K10 है. यह मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के ऊपर का मॉडल है. मारुति ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है. कम बजट है तो इसका बेस मॉडल ही खरीद सकते हैं. इसके साथ कुछ जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे. बाकी फीचर्स बाद में भी आफ्टर मार्केट इंस्टॉल करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  ‘ठोस लोहा’ के नाम से प्रसिद्ध ये है गाड़ी, खींच रही मारुति के ग्राहक, खरीदने के बाद आपको भी होगा गर्व

कितनी बनेगी EMI?
मारुति ऑल्टो K10 का बेस मॉडल खरीदने के लिए अगर आप करीब 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की किस्त 5,000 रुपये के आसपास हो जाएगी. इतनी आसान किस्त आप आसानी से भर सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. सीएनजी वर्जन वीएक्सआई मॉडल के साथ खरीद सकते हैं.  टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं.

ये भी पढ़ें- आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर

पावरफुल है कार का इंजन
मारुति ऑल्टो K10 को भारत में 18 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था. ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन मारुति की सेलेरियो में भी देखने को मिल जाता है. यह कार ऑल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल है. माइलेज भी 24 से लेकर 33 किलोमीटर है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 17:49 IST



Source link