हाइलाइट्स
भारत में फैमिली कारों की काफी डिमांड है.
कई नई 7 सीटर मॉडल्स पाइपलाइन में हैं.
अर्टिगा भी नए बैज के साथ लॉन्च होगी.
नई दिल्ली. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में 7 सीटर कारों की पॉपुलैरिटी बहुत है. हालांकि, लोकप्रियता के बावजूद अन्य सेगमेंट के मुकाबले इस सेगमेंट में बायर्स के लिए कम ऑप्शन मौजूद हैं. अच्छी खबर ये है कि कंपनियां इस सेगमेंट में नई कारें लाने की तैयारी कर रही हैं. इस दौरान अर्टिंगा भी इनोवा ब्रैडिंग के साथ बाजार में लॉन्च होगी. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे.
मारुति सुजुकी एंगेज
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने 5 जुलाई को एक बिल्कुल नए प्रीमियम एमपीवी के लॉन्च के लिए मीडिया को इनवाइट किया है. यह ब्रांड की सबसे महंगी कार बन जाएगी क्योंकि यह कंपनी का टॉप फ्लैगशिप मॉडल होगा. इसे एंगेज का नाम दिया गया है, इसे नेक्सा प्रीमियम आउटलेट्स के जरिए सेल किया जाएगा. इसे कर्नाटक के बिदाड़ी में टोयोटा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से रोल आउट किया जाएगा.
रिबैज्ड अर्टिगा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) घरेलू बाजार के लिए एर्टिगा के बैज इंजीनियर वर्जन पर काम कर रही है. जापानी ऑटो प्रमुख पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन बेचती है, जो बैज स्वैप एर्टिगा है. हालांकि भारत के लिए, टोयोटा अपने अलग लुक देने के लिए कई बदलाव करेगी.
यह भी पढ़ें : क्रेटा को टक्कर देने वाली Honda Elevate में नहीं ये जरूरी फीचर, जानें डिटेल
7 सीटर सिट्रोएन
कुछ हफ्ते पहले Citroen ने भारत में C3 Aicross मिडसाइज SUV को शोकेस किया था. इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos सहित कई लोकप्रिय SUVs से होगा. हालांकि, शुरुआत से ही, यह 5 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगा. दोनों की अग्रेसिव प्राइसिंग होने की उम्मीद है और किफायती विकल्प चाहने वाले खरीदारों को टारगेट करेंगे.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 15:18 IST