हाइलाइट्स
कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए 18.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
रेंज रोवर इलेक्ट्रिक को जगुआर के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा.
कार की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.
नई दिल्ली. लैंड रोवर रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही देखने को मिलेगा. कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर लगातार काम कर रही है. इलेक्ट्रिक रेंज रोवर को हेलवुड प्लांट में तैयार किया जा रहा है. कंपनी अपने इस प्लांट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तब्दील कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 18.6 बिलियन डॉलर का निवेश भी किया है.
कंपनी पिछले कुछ समय से लगातार हाईब्रिड और ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अपना पूरा फोकस किए हुए है. अब कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने का एलान कर दिया है. इस कार को लगभग तैयार कर लिया गया है और इसके प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 2025 तक कंपनी इसको बाजार में लॉन्च कर देगी.
लैंड रोवर रेंज रोवर को जगुआर के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया जा रहा है. तीन वेरिएंट्स में से सबसे पहले 4 डोर का जीटी वेरिएंट 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा. इसी के साथ कंपनी अपना नया जेईए प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेगी. रेंज रोवर इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 700 किमी. तक की रेंज देगी. इसकी रेंज और आउटपुट बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही है.
कार की रेंज को बढ़ाने के साथ ही इसकी चार्जिंग को लेकर भी इनोवेशन किया जा रहा है. कार आसानी से प्लगइन चार्जर से जल्द चार्ज की जा सके इस पर भी काम किया जा रहा है. हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार कार को फुल चार्ज होने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है. हालांकि फास्ट चार्जिंग के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी डिफेंडर 130 को लॉन्च किया था. ये दो पावरट्रैन और दो वेरिएंट में लॉन्च की गई थी. इस कार का माइल्ड हाईब्रिड वेरिएंट करीब 1.31 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 19:40 IST