35 मिनट पहले
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘दृश्यम 2’ आज यानी 18 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। स्क्रीनिंग में विशाल भारद्वाज, सोहेल खान, विद्युत जामवाल, हर्षवर्धन कपूर, शरद केलकर, सौरभ शुक्ला, विशाल भारद्वाज, श्रिया सरन, तब्बू, समेत कई हस्तियां शामिल हुईं थीं। इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग के लिए अजय देवगन के साथ काजोल भी पहुंचीं। काजोल ने इस मौके पर ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, वहीं अजय ब्लैक सूट में दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। देखें वीडियो…
खबरें और भी हैं…