नए अंदाज में दिखेंगी अब Renault की कारें, ढेर फीचर्स के साथ मिलेगा कंफर्ट का तड़का

0
27
नए अंदाज में दिखेंगी अब Renault की कारें, ढेर फीचर्स के साथ मिलेगा कंफर्ट का तड़का


हाइलाइट्स

रेनो ने अपनी कारों में सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस लगाई है.
साथ ही कैटेलेटिक कंवर्टर भी कार में दिया गया है.
कार चलने के साथ ही एमिशन लेवल को मॉनिटर करती रहेगी.

नई दिल्ली. रेनो ने अपनी कारों को एक बार फिर नया रूप दे दिया है. बीएस 6 फेज 2 कंप्लायंट करने के लिए रेनो ने काइगर, ट्राइब और क्विड को पूरी तरह से बदल दिया है. एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करने के साथ ही कंपनी ने इनमें बेहतर सेफ्टी फचर्स दिए हैं. अब रेनो की कारों में सेल्फ डायग्नॉस्टिक डिवाइस भी दी गई है जो कार के चलने के दौरान एमिशन लेवल की लगातार मॉनिटरिंग करेगी. इसके साथ ही ऑक्सीजन सेंसर और कैटेलेटिक कंवर्टर भी कार में दिया गया है.

इसके साथ ही कंपनी ने कार के कई फीचर्स को भी एन्हांस किया है. कंपनी के इंडिया सीईओ और एमडी मामिल्लपल्ले के अनुसार रेनो पर्यावरण को लेकर गंभीर है और भारत सरकार के विजन को लेकर कमिटेड है. उन्होंने कहा कि बीएस 6 स्टेज 2 को देखते हुए सभी कारों के इंजन पेट्रोल हैं और इन्हें एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि अब रेनो की गाड़ियां पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए अपने ग्राहकों की सेवा कर सकेंगी. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अब रेना की गाड़ियों में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, कंपनी के लिए अपने ग्राहकों की सुरक्षा सबसे जरूरी है और उसी का ध्यान रखते हुए ऐसा किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Creta, Alcazar और Venue को मिला नया इंजन, फीचर्स भी खास, लेकिन बढ़ गई कीमत

काइगर और ट्राइबर को 4 स्टार
रेनो की काइगर और ट्राबर को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 4 स्टार रेटिंग दी गई है. कार को सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा है. इसके साथ ही काइगर और ट्राइबर अपने सेगमेंट की कई गाड़ियों से आगे निकल गई है. अब रेनो की सभी गाड़ियों में स्टेंडर्ड फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है.

लगातार बढ़ रही है सेल
वहीं रेनो की ट्राइबर और काइगर की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों की सेल में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. 2022 में इन दोनों गाड़ियों का कंपनी की टोटल सेल में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सेदारी थी. अब कंपनी इन दोनों की कारों के प्रमोशन और सेल को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Renault



Source link