हाइलाइट्स
पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के बीच चुनाव करना बड़ा मुद्दा है.
समझ नहीं आता है कि कौन से इंजन के साथ कार खरीदना चाहिए.
डीजल कार की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 1 से 2 लाख रुपये ज्यादा है.
Diesel car vs Petrol car: देश में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई है. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा रूप से बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से अब वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, कई लोग अब भी सिर्फ पेट्रोल और डीजल गाड़ियों ही खरीद रहे हैं. लोगों के लिए गाड़ियों में पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के बीच चुनाव करना बड़ा मुद्दा रहता है. उन्होंने समझ नहीं आता है कि कौन से इंजन के साथ कार खरीदना चाहिए.
देश में प्रदूषण स्तर को कम करने की कोशिशों के चलते बाजार में कुछ ही डीजल इंजन वाली कारों के ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप भी नई कार खरीदेन की प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि डीजल इंजन कार खरीदें या पेट्रोल इंजन वाली तो आपको सबसे पहरले दोनों में अंतर समझ लेना बहुत जरूरी है.
क्यों खरीदते हैं डीजल कार?
पेट्रोल के मुकाबले डीजल थोड़ा सस्ता है. दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. दोनों में करीब 8 रुपये का अंतर है. साथ ही डीजल कार किसी पेट्रोल कार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा माइलेज देती हैं. इसलिए लोगों को लगता है कि डीजल कार खरीदना ज्यादा फायदेमंद है. एक तरह से यह सच भी है.
कैसे करें पेट्रोल और डीजल का चुनाव?
डीजल सस्ता और माइलेज तो ज्यादा देता है, लेकिन आमतौर पर डीजल कार की कीमत पेट्रोल कार के मुकाबले 1 से 2 लाख रुपये ज्यादा है. इसकी वजह से इंजन में प्रदूषण की मात्रा कम करने के लिए लगे कुछ उपकरण हैं. माना जाता है कि डीजल कार उन लोगों को खरीदना चाहिए जो कमर्शियल उद्देश्य से गाड़ी खरीद रहे हैं या जिनकी रनिंग ज्यादा है. वहीं, जो लोग पर्सनल और घरेलू उपयोग के लिए कार खरीद रहे हैं उन्हें पेट्रोल कार खरीदना चाहिए.
क्या हैं फायदे और नुकसान?
हुंडई वेन्यू एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ आती है. अब मान लीजिए वेन्य का डीजल बेस मॉडल S Plus खरीदते हैं, जिसकी कीमत 12.25 लाख रुपये ऑनरोड है. 50 किलोमीटर रोज चलाने पर इसकी महीने पर की फ्यूल कॉस्ट करीब 5,500 रुपये है. वहीं, पेट्रोल मॉडल के सेकंड बेस मॉडल की ऑनरोड कीमत करीब 10 लाख रुयये है. यहां पेट्रोल मॉडल का सेकंड बेस इसलिए लिया है क्योंकि दोनों में बराबर फीचर्स मिलते हैं. अब पेट्रोल मॉडल को 50 किलोमीटर चलाने पर फ्यूल कॉस्ट करीब 7,500 रुपये आती है. इस हिसाब से डीजल मॉडल में हर महीने 1,500 रुपये की बचत हो रही है, लेकिन डीजल मॉडल की कीमत करीब 2 लाख रुपये ज्यादा है. जवाब यही है कि सिर्फ 1,500 रुपये की बचत के लिए 2 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने की क्या जरूरत है. अगर आपकी रनिंग ज्यादा है तो डीजल मॉडल की तरफ जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Petrol, Petrol diesel price, Petrol diesel prices
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 14:25 IST