- Hindi News
- Career
- UEM University Waved In The Field Of Higher Education And Placement, 2023 Passing Out Batch Students Got Excellent Job Offers
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हमारे देश में साधारण इंस्टीट्यूट्स से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्स के बाद अच्छी जॉब मिल पाना बहुत कठिन है। लेकिन जयपुर की यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) एक ऐसा संस्थान है जहां से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद हर स्टूडेंट को जॉब मिलना निश्चित हो जाता है। यहां तक कि एक स्टूडेंट को एक से अधिक जॉब भी ऑफर होते हैं।
दरअसल यूईएम जयपुर में प्लेसमेंट तब तक जारी रहता है जब तक कि अंतिम इच्छुक छात्र का भी प्लेसमेंट नहीं हो जाता। यही वजह है कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्स के लिए यूईएम की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसने उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।
यूईएम जयपुर के 2023 पासिंग आउट बैच के छात्रों को मिले शानदार जॉब ऑफर
वर्ष 2022 में यूईएम जयपुर के एक स्टूडेंट को 7 जॉब ऑफर मिले थे। 2 स्टूडेंट्स को 6 जॉब ऑफर मिले थे। 6 स्टूडेंट्स को 5 जॉब ऑफर मिले थे। 12 स्टूडेंट्स को 4 जॉब ऑफर मिले थे। जबकि 28 स्टूडेंट्स को 3 जॉब ऑफर मिले थे। इंस्टीट्यूट के 80% छात्रों को 2 जॉब ऑफर मिले, इसके अलावा अन्य सभी स्टूडेंट्स को कम से कम 1 जॉब ऑफर मिला।
यूईएम जयपुर में उच्चतम वेतन प्रस्ताव प्रति वर्ष 72 लाख रुपये रहा और औसत वेतन प्रस्ताव प्रति वर्ष 6 लाख रुपये रहा। पिछले लगभग बैच की तरह ही, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के 2023 पासिंग आउट बैच के छात्रों को भी शानदार जॉब ऑफर मिले हैं।
राजस्थान ही नहीं देश के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में शुमार है यूईएम जयपुर
यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर AIU, UGC, AICTE, NAAC से स्वीकृत और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। यूईएम जयपुर की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी। यह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में शुमार है। यूईएम जयपुर ने “उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय” और “उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ उभरते विश्वविद्यालय” का पुरस्कार प्राप्त किया है।
यूईएम जयपुर ने राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार और “राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय” का पुरस्कार भी जीता है। यूईएम, जयपुर एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित देश के 200 सलाहकार कॉलेजों में से एक है।
यूईएम, जयपुर को शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत 2023 में उत्तर भारत में शीर्ष स्थान (प्रथम) में स्थान दिया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सरकार की एनपीटीईएल परीक्षा पहल द्वारा लगातार छह सत्रों के लिए राजस्थान का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय है।
शानदार कैम्पस और विश्वस्तरीय शिक्षा
यूईएम, जयपुर का कैम्पस जयपुर के उदयपुरिया मोड़ के पास सीकर रोड पर हरे भरे क्षेत्र में स्थित है। यहां प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को नई शिक्षा, और तकनीक के साथ साथ अन्य सभी सुविधाएं और कोर्सेस प्रदान किए जाते हैं, जिससे कि वह जॉब मार्केट के कॉम्पिटिशन में हमेशा आगे रह सकें।
स्टूडेंट्स को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि उन्हें इस तरह से प्रेक्टिकल रूप से भी प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे बेहतर जॉब हासिल कर इंडस्ट्री में अपना योगदान दे सकें।
यूईएम का विश्व के कई विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग है जिसके तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इसमें स्टूडेंट्स को दूसरे देशों के विश्वविद्यालयों में जाकर पढ़ाई करने का मौका मिलता है। इसके लिए उन्हें अलग से कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती।
जिन विदेशी विश्वविद्यालों से यूईएम का सहयोग है उनमें फ्रांस का रेनिस बिजनेस स्कूल, यूके की डिमॉट फोर्ट यूनिवर्सिटी, जापान की आई वाटे यूनिवर्सिटी और थाईलैंड का संसिन बिजनेस स्कूल शामिल हैं। यूईएम के स्टूडेंट्स इन यूनिवर्सिटीज में जाते हैं और वहां के स्टूडेंट भी यूईएम में अपनी पढ़ाई करने आते हैं ।
यूईएम जयपुर में उपलब्ध कोर्स:
यूईएम यूनिवर्सिटी में चलाए जाने वाले कोर्सेस में बी.टेक, एम.टेक, बीबीए, एमबीए, एमबीए कार्यकारी, बीसीए, एमसीए, बीपीटी, एमपीटी, पीएचडी आदि हैं। प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं –
ग्रेजुएशन कोर्स :
B.Tec
BBA
BCA
B.Sc
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
इंटिग्रेटेड कोर्स :
BBA + MBA (4 साल)
BCA + MCA (5 साल)
BSc + Msc
B. Tech + M. Tech (5 साल)
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स :
M. Tec
MBA
MCA
M. Sc
मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (MPT) और
Ph. D.
यूईएम जयपुर में 2023- 2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ हैं:-
इसका लिंक http://bit.ly/3GBh61k है।
इसके अलावा विभिन्न कोर्स, प्रवेश और अन्य किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के फोन नंबर: 9887313330/9887413330/9887806930/7980060799 वेबसाइट: www.uem.edu.in, ईमेल: admissions@uem.edu.in पर संपर्क कर सकते हैं।