हाइलाइट्स
गर्मियों में सीएनजी और एलपीजी कारों का ज्यादा ध्यान रखना होता है.
कार की एक्सेसरीज भी कई बार आग का कारण बनती हैं.
कार में पेट्रोल, डीजल या स्प्रे नहीं रखना चाहिए.
नई दिल्ली. कुछ दिनों बारिश और सुहाना मौसम होने के बाद अब एक बार फिर गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेजी से बढ़ते तापमान ने न केवल लोगों को बल्कि गाड़ियों को भी झुलासाना शुरू कर दिया है. गर्मी के मौसम में कारों का भी खास ध्यान रखना जरूरी है. आपने भी गौर किया होगा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही कारों में आग लगने जैसी खबरें सामने आने लगती हैं. अधिकतर मामलों में ये लापरवाही के चलते होता है और लोगों की जान पर बन आती है. ऐसे में हमें ये जानना जरूरी है कि गर्मी के मौसम में ही ऐसा ज्यादा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए.
दरअसल गर्मी के मौसम में कार के सभी पार्ट्स बिना कार ड्राइव किए भी काफी गर्म रहते हैं. उसका कारण है कि कोई भी मैटल तेज धूप या तापमान में तेजी से गर्म होता है और इसे ठंडा होने में भी समय लगता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कार का इस मौसम में कैसे ध्यान खा जाए.
शॉर्ट सर्किट
गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी समस्या पुरानी कारों के साथ शॉर्ट सर्किट की आती है. कारों की वायरिंग ओवरहीट होने के चलते कई बार पिघल कर आपस में चिपक जाती है और शॉर्ट सर्किट का कारण बनती है. ऐसे में कार में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. गर्मियों के मौसम से पहले जरूरी है कि कार की सर्विस के दौरान आप वायरिंग को भी चैक करवाएं.
सीएनजी और एलपीजी किट
सीएनजी और एलपीजी से चलने वाली कारों में ये खतरा बड़ा और ज्यादा होता है. कई बार सीएनजी और एलपीजी किट में लीकेज होता है जिसका पता नहीं चल पाता है. तापमान बढ़ने के दौरान ये छोटा सा लीक भी बड़ी आग पकड़ लेता है और कई बार कारों में धमाके तक हो जाते हैं. जरूरी है कि कार के किट को सर्विस करवाएं और गैस लाइन को पूरी तरह से चैक करवाएं. यदि लीक हो तो लाइन को चेंज करवाएं.
कम रखें एक्सेसरीज
कार में आफ्टर मार्केट लगने वाली एक्सेसरीज न केवल गाड़ी की वारंटी खत्म करेंगी. बल्कि कार में आग लगने का खतरा भी बढ़ा देगी. दरअसल कार में लगने वाली एक्सेसरीज खासकर म्यूजिक सिस्टम, लाइट्स, फॉग लैंप्स लगवाने के दौरान कार की वायरिंग को कई बार काटा जाता है. जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है.
न रखें ये चीजें
कार के अंदर डीजल, पेट्रोल, परफ्यूम स्प्रे, एलपीजी सिलेंडर जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिएं. खासकर स्प्रे या पेट्रोल ज्यादा तापमान पर आग पकड़ सकते हैं. इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Car fire, Car Fire On Road
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 17:48 IST