5 घंटे पहले
बॉलीवुड के ही-मैन और एक्शन किंग कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने कल यानी 8 दिसम्बर को अपना 87वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इसी बीच धर्मेंद्र को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बड़े ही सादगी भरे में अंदाज में मीडिया पर्सन्स से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। उनका ये वीडियो देख फैंस ने धमेंद्र की जमकर तारीफ की है। वहीं, ऋतिक रोशन को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान ऋतिक कैजुअल लुक में दिखाई दिए। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर का लुक फैंस को पसंद आया। बता दें, ऋतिक जल्द ही एक्शन फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे। ये फिल्म 26 जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म मेकर करण जौहर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। करण ने ग्रे पैंट के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट पहनी हुई है जिसमें वो काफी कूल लग रहे हैं। इनके अलावा तमन्ना भाटिया, सिंगर विशाल ददलानी, आदित्य पंचोली ,आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर भी एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। देखें वीडियो…