हाइलाइट्स
महिंद्रा आने वाले समय में अपनी 30 प्रतिशत एसयूवी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करेगी.
कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को XUVe ब्रांड के तहत सेल करेगी.
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम XUV. e8 होगा.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के चलते अब कंपनियां एक के बाद एक बेहतरीन ई कारों का प्रोडक्शन कर रही हैं. इसी के चलते अब महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 इलेक्ट्रिक के बाद एक फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ये है महिंद्रा की सबसे पॉपुलर XUV700. इस कार को हाल ही में रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया गया है. सूत्रों के अनुसार एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक अवतार 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार के लॉन्च होने के साथ ही Nexon ev, Creta ev जैसी गाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होने जा रही है.
हालांकि ये एक्सयूवी 700 के नाम से लॉन्च नहीं की जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कंपनी ने नया बैनर बनाया है जिसके तहत ई कार्स की सेल की जाएगी. इसका नाम XUV.e रखा गया है और एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक अवतार का नाम XUV.e8 होगा. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने एक साल पहले ब्रिटेन में एक प्रोग्राम के दौरान शोकेस भी किया था.
शानदार इंटीरियर से लैस
एक्सयूवी 500 के बाद जब कंपनी ने इसका अपडेटेड वेरिएंट एक्सयूवी 700 लॉन्च किया तो इसके इंटीरियर पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया था. लेकिन अब एक्सयूवी ई8 का इंटीरियर और भी बेहतर और फ्यूचरिस्टिक दिया गया है. एसयूवी ई 8 में तीन स्क्रीन दिए गए हैं. एक स्क्रीन इसमें ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए है, वहीं दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम है और तीसरा स्क्रीन को पैसेंजर के लिए है.
कई फीचर्स होंगे रिपीट
वहीं एक्सयूवी 700 के कई फीचर्स जैसे पैनारॉमिक सनरूफ, सिटिंग लेआउट, डैश लेआउट और डोर ट्रिम्स को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में रिपीट किया जाएगा. वहीं कुछ नए फीचर्स भी इसमें एडऑन होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी रेंज, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि 2024 के ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी इसको लॉन्च करेगी और उसी समय इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. वहीं 2024 के बीच में या अंत के दौरान इसको बाजार में उतारा जा सकता है.
वहीं महिंद्रा की एक स्टडी के अनुसार मौजूदा एसयूवी के खरीदारों में से 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक की तरफ शिफ्ट होंगे. इसी को देखते हुए कंपनी आने वाले 5 सालों में अपनी एसयूवी के लाइनअप में 20 से 30 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Mahindra and mahindra, SUV
FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 19:05 IST