हाइलाइट्स
Audi Q7 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है.
कार में 4 जोन एयर कंडीशनिंग दी गई है.
दो बड़े टचस्क्रीन और 30 रंगों में एंबिएंट लाइट्स इसके केबिन को शानदार बनाती हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बुस ने हाल ही में नई एसयूवी खरीदी है. बिपाशा ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक फोटो और वीडियो पोस्ट कर के दी. बिपाशा ने बताया कि ये उनकी बेटी की नई राइड है. अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि ये एसयूवी उनकी बेटी के लिए गिफ्ट है. दरअसल बिपाशा बसु ने Audi Q7 खरीदी है.
लग्जरी एसयूवी के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली Audi Q7 की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 84.70 – 92.30 लाख रुपये के बीच है और ऑन रोड प्राइज इसकी 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है. आइये जानते हैं इस लग्जरी एसयूवी की क्या है खासियत.
सेफ्टी में नंबर 1
ऑडी क्यू 7 को काफी सेफ माना जाता है. कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में 8 एयर बैग के साथ ही स्पीड लिमिटर, एबीएस, ईबीडी, क्रैश कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग भी दी गई है. कार 7 सीटर है और इसमें सेकेंड रो की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है. तीसरी रो की सीटों को इलेक्ट्रिकली फोल्ड कर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है.
दमदार इंजन
ऑडी क्यू 7 में कंपनी 3.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ऑफर करती है. कार का डीजल इंजन 335.25 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कंपनी क्यू 7 के तीन ट्रिम्स ऑफर करती है जिसमें प्रीमियम प्लस, टेक्नोलॉजी और मैट्रिक्स शामिल हैं. कार का टॉप वेरिएंट मैट्रिक्स और बेस वेरिएंट प्रीमियम प्लस पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑफर किया जा रहा है, वहीं टेक्नोलॉजी वेरिएंट में डीजल इंजन भी आता है.
लग्जरी पर पूरा ध्यान
कार के इंटीरियर को देखते ही इसकी लग्जरी फील का पता चलता है. कार में दो बड़े टचस्क्रीन दिए गए हैं. इसी के साथ 30 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग है जो आपके मूड के हिसाब से एडजस्ट की जा सकती है. केबिन को फ्रैश रखने के लिए 4 जोन एयर कंडीशनिंग दी गई है. वहीं एयर ओयानाइजर और एरोमोटाइजेशन भी इसमें अवेलेबल है.
शानदार लुक्स
कार में पैनारॉमिक सनरूफ, हाई ग्लास साटाइलिंग्र इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के साथ अडप्टिव विंडशील्ड वाइपर्स दिए गए हैं. कार को मस्कुलर लुक दिया गया है. फ्रंट ग्रिल को बदलते हुए ऑडी ने अब इसे क्रोम के साथ फिनिश देने और बड़े साइज में ऑफर किया है. कार में 19 इंच के मैसिव अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसके लुक को एन्हांस करते हैं.
.
Tags: Auto News, Bipasha basu, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 14:29 IST