- Hindi News
- Career
- Apply Till June 7, Written Exam, Physical And Psychometric Test Will Be Selected
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) की ओर से निकाली गई स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर (SC/TO) व अन्य पदों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 7 जून, 2023 तक कर दी है। पहले ये डेट 31 मई तक थी। उम्मीदवार बीएमआरसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट english.bmrc.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से निकली ये भर्ती पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए है। यह पोस्टिंग 5 साल के लिए हैं जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।
पदों की संख्या : 96
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम
फिजिकल टेस्ट
साइकोमेट्रिक टेस्ट
सैलरी
35,000 – 82,660 रुपये।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए english.bmrc.co.in के होमपेज पर करियर सेक्शन के तहत EMPLOYMENT NOTIFICATION No. BMRCL/HR/0012/O&M/2023 लिंक पर विजिट करें।
खबरें और भी हैं…