नई दिल्ली. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में CNG कारों के कई सारे ऑप्शन हैं. ग्राहक इन कारों को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनमें बाकी कारों की तुलना में बेहतरीन माइलेज मिलता है. वर्तमान समय में 5-सीटर सीएनजी कारों के बहुत ऑप्शन मिल जाते हैं, लेकिन 7-सीटर कार चाहत रखने वाले लोगों के लिए विकल्प बहुत कम हैं. ऐसे बायर्स के लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक 7 सीटर एमपीवी है जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी खरीदी जा सकती है.
Maruti Ertiga वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा सेल होने वाली MPV भी है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत 8.35 लाख रुपये से चालू होती है और 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में इसका टॉप मॉडल खरीदा जा सकता है. कंपनी अर्टिगा को LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ जैसे ट्रिम में सेल करती है. इनमें VXI और ZXI ट्रिम्स में सीएनजी का ऑप्शन दिया जाता है. कीमत की बात करें तो VXI(O) CNG वेरिएंट की कीमत 10.58 लाख रुपये है और वहीं आपको ज्यादा फीचर्स चाहिए तों ZXI(O) CNG वेरिएंट भी अच्छा ऑप्शन है, जिसका प्राइस 11.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार ! मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी की पहली यूनिट तैयार, थार से लेगी लोहा
Ertiga CNG: इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और यह 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. सीएनजी मोड पर इसकी पावर 88 पीएस और टॉर्क 121.5 एनएम जेनेरेट करता है. जहां पेट्रो मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : अजय देवगन ने खरीदी अपनी पहली EV, इस लग्जरी सेडान पर आया दिल
Maruti Ertiga के वेरियंट्स के माइलेज
पेट्रोल मैनुअल: 20.51 kmpl
पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3 kmpl
सीएनजी वेरिएंट: 26.11 kmkg
मारुति अर्टिगा के फीचर्स
यह कार 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट करती है और अर्टिगा में क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) जैसी खूबियां दी गई हैं. सुरक्षा के मामले में, यह कार ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है और हाइ एंड वेरिएंट्स में, इसे 4 एडिशनल एयरबैग्स और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ईएसपी भी मिलता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 18:37 IST