महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक SUV, इतनी खूबियां कि आप भी कहेंगे क्या कार है…

0
54
महिंद्रा ने उड़ाई टाटा की नींद, लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक SUV, इतनी खूबियां कि आप भी कहेंगे क्या कार है…


हाइलाइट्स

एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगर चार्ज में पर 456 किमी तक चल सकती है.
सिर्फ 8.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

Electric Car: कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग कई दिनों से इस कार का इंतजार कर रहे थे. इलेक्ट्रिक कार को XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के चेसिस पर तैयार किया गया है. बाजार में इसे दो अलग-अलग मॉडल XUV400 EC और  XUV400 EL बेचा जाएगा.

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. हालांकि, कंपनी ने बताया कि  यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की यह कीमत पहली 5,000 बुकिंग के लिए है. इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक कार से काफी उम्मीदें लेकर चल रही है. कंपनी का टारगेट एक साल में 20,000 XUV400 बेचना है. महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon EV को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें- इस जुगाड़ बाइक को देख चकरा गया पुलिस वालों का सिर, दरोगा ने तो कह दी इतनी बड़ी बात…देखें VIDEO

बैटरी, पावर और रेंज
Mahindra XUV400 EC इसका बेस मॉडल है. इसें 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 150 PS की पावर और 310 Nm का टॉर्क बनाएगी. यह एक बार चार्ज करने पर 375 किमी तक चलेगी. एसयूवी के साथ ऑप्शन के तौर पर 3.3 kW और 7.2 kW चार्जर भी मिलेंगे. दूसरी ओर टॉप मॉडल XUV400 EL में एक बड़ी 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 150 PS की शक्ति और 310 Nm टॉर्क के साथ एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देगी. यह मॉडल 7.2 kW चार्जर के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- आज से Swift, Baleno और Brezza जैसी कारें खरीदना हो गया महंगा, देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

सेगमेंट की सबसे फास्ट एसयूवी
महिंद्रा का यह भी दावा है कि एक्सयूवी400 इस सेगमेंट में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. यह 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. इसके अलावा एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ आएगी, जिसमें फन, फास्ट और फीयरलेस का ऑप्शन होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी को आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक, इन्फिनिटी ब्लू और सैटिन कॉपर ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे.

वारंटी, बुकिंग और कब होगी डिलीवरी?
एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसे पूरे भारत में स्टेप बाय स्टेप डिलीवर किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि पहले स्टेप में XUV400 को पूरे भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. XUV400 EL के लिए डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी और XUV400 EC के लिए दिवाली फेस्टिव सीजन के दौरान शुरू होगी. खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 3 साल  तक वारंटी मिलेगी. इसका मतलब है कि इसे 3 साल में कितना भी चलाएं अगर खराब होती है तो उसे फ्री में सही किया जाएगा. इसके अलावा बैटरी और मोटर के लिए 8 साल या 160,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी मिलेगी.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Electric Vehicles, Mahindra and mahindra, SUV



Source link