मात्र 1 हजार रुपये में मिल रहे ये 5 धांसू फोन, बढ़िया डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी से हैं लैस

0
49
मात्र 1 हजार रुपये में मिल रहे ये 5 धांसू फोन, बढ़िया डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी से हैं लैस


भारतीय बाजार में स्मार्टफोन आने के बाद फीचर फोन का चलन काफी कम हुआ है, लेकिन आज भी कुछ यूजर हैं जो कि फीचर फोन को चलाना ही पसंद करते हैं। अगर आप अपने लिए एक्स्ट्रा फोन के तौर पर फीचर फोन खरीदना चाहते हैं या फिर किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम भारतीय बाजार में मौजूद 1 हजार रुपये में आने वाले 5 फीचर फोन के बारे में बता रहे हैं।

Lava A1 Josh
Lava A1 Josh की एमआरपी 1,399 रुपये है, हालांकि यह 32% डिस्काउंट के बाद 949 रुपये में लिस्टेड है। लावा के इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5 दिनों तक चल सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम और Lava BOL फीचर दिया गया है।

CELLECOR C9+
CELLECOR C9+ को अमेजन पर 33 प्रतिशत छूट के बाद 899 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी एमआरपी 1,349 रुपये है। स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो CELLECOR C9+ में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम का सपोर्ट करता है। इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चल सकती है। यह फोन वाइब्रेशन, टॉर्च लाइट और वायरलेस एफएम का भी सपोर्ट करता है।

IKALL K29 
IKALL K29 में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 176×220 पिक्सल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन 2500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इस फोन में 32MB RAM और 32MB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस फोन की एमआरपी 1,449 रुपये है, लेकिन यह 38% छूट के बाद 899 रुपये में लिस्टेड है।

Itel Ace2 Star
Itel Ace2 Star को अमेजन पर 38% छूट के बाद 899 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि एमआरपी 1,449 रुपये है। इस फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है।

ANGAGE A6130
ANGAGE A6130 को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 30% छूट के बाद 979 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि एमआरपी 1,399 रुपये है। ANGAGE A6130 में 2.4 इंच की डिस्पले दी गई है। यह फोन 64MB रैम और 64MB स्टोरेज से लैस है।



Source link