मारुति ऑल्टो की कीमत में मिल रही SUV, कई फीचर्स तो टॉप मॉडल जैसे, लुक भी जबरदस्त, माइलेज तो बहुत ही शानदार

0
34
मारुति ऑल्टो की कीमत में मिल रही SUV, कई फीचर्स तो टॉप मॉडल जैसे, लुक भी जबरदस्त, माइलेज तो बहुत ही शानदार


हाइलाइट्स

निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल में ही कई जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे.
निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है.
इस मॉडल में 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

कार खरीदने वालों में एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ब्रेजा, क्रेटा और नेक्‍सॉन ने तो पूरे बाजार पर ही कब्‍जा जमा रखा है. इन कारों की कीमत 10 लाख से शुरू होती है और 15 से 18 लाख तक जाती है. अब अगर आपका बजट कम है फिर भी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो निराश न हों, बाजार में आपके बजट में भी एसयूवी मिल रही है. फ्रांस की कंपनी निसान की माइक्रो एसयूवी मैग्‍नाइट की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप मारुति की ऑल्‍टो K10 खरीदने जा रहे हैं तो इसके टॉप मॉडल की कीमत भी 7 लाख रुपये के आसपास होगी.

निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो ऑन रोड करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि शहर और राज्य के हिसाब से कीमत थोड़ी ऊपर या नीचे हो सकती है. वहीं मारुति ऑल्टो K10 के CNG मॉडल की ऑन रोड कीमत भी करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. इस हिसाब से हमें ऑल्टो की कीमत एक एसयूवी मिल रही है. यही नहीं मैग्नाइट के बेस मॉडल में ही कई जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘तुरुप का इक्का’ निकली ये सस्ती बाइक, सबकी बजा दी बैंड, बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

कीमत और कलर
निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत  6 लाख रुपये से लेकर  6 लाख रुपये के बीच है.  बीएस6 फेज 2 अपडेट निसान मैग्नाइट को भारत में 7 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया है. निसान मैग्नाइट को एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, टर्बो, प्रीमियम और प्रीमियम टर्बो (ओ) वेरिएंट सहित कई ट्रिम स्तरों में बेचती है. एक्सई (XE) इसका बेस मॉडल है. मैग्नाइट कुल 8 कलर में उपलब्ध है. हालांकि, बेस मॉडल सिर्फ 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू और नेक्सॉन की बढ़ गई चिंता, किआ ला रही सस्ती धांसू कार, लॉन्च से पहले सामने आईं अद्भुत खूबियां

इंजन और माइलेज
निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. 999 सीसी इंजन 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की शक्ति और 3500 आरपीएम 96 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस मॉडल में 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देखने को मिलता है.

फीचर्स
निसान मैग्नाइट एक्सई एक 5 सीटर पेट्रोल कार है. मैग्नाइट एक्सई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉशर के साथ रियल डिफॉगर, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर और फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. निसान मैग्नाइट को ASEAN NCAP की ओर से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

Tags: Auto, Auto sales, Autofocus, Automobile, Nissan



Source link