हाइलाइट्स
कंपनी ने पिछले साल बेची गई एसयूवी को ठीक होने तक नहीं चलाने की सलाह दी है.
टोयोटा ने भी मालिकों को सलाह दी है कि फॉल्ट ठीक होने से पहले सतर्क रहें.
मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप से मैसेज मिलेगा, खराबी मुफ्त में ढीक होगी.
Maruti Suzuki Recall: अगर आपने पिछले साल मारुति की बिल्कुल नई ग्रैंड विटारा एसयूवी खरीदी है, तो आपकी कार में एक बड़ी खराबी हो सकती है. खराबी इतनी गंभीर है कि ये आपकी जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. इसलिए मारुति ने समस्या ठीक नहीं हो जाने तक ऐसी कारों को नहीं चलाने की सलाह दी है. ऐसा ही कुछ टोयोटा की एसयूवी की साथ भी हुआ है. कंपनी ने पिछले साल बेची गई एसयूवी को ठीक होने तक नहीं चलाने की सलाह दी है.
दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी की 11,000 से ज्यादा यूनिट्स के लिए रिकॉल नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछली सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी हो सकती है. कुल मिलाकर, इस समस्या को दूर करने के लिए एसयूवी की 11,177 यूनिट्स को वापस मंगाया गया है. ग्रैंड विटारा को कंपनी ने अपनी प्रमुख एसयूवी के रूप में पिछले साल ही लॉन्च किया था. यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर एसयूवी को टक्कर दे रही है.
ये भी पढ़ें- Fortuner से कम नहीं है ये सस्ती SUV, कम बजट में फुल स्वैग, पेट्रोल भी पीती है कम
ग्रैंड विटारा में आई ये खराबी
कंपनी के मुताबिक, जिन लोगों ने पिछले साल 8 अगस्त से 15 नवंबर के बीच बनी ग्रैंड विटारा एसयूवी खरीदी है, ऐसे लोगों को रिकॉल नोटिस मिलेगा. मारुति सुजुकी ने सोमवार को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में एक बयान जारी कर कहा, “ऐसा संदेह है कि रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी हो सकती है. यह लंबे समय में ढीला हो सकता है. इससे सीट बेल्ट और एयरबैग खुलने में परेशानी आ सकती है.”
ये भी पढ़ें- ₹25,000 के जुर्माने से बचना है तो गाड़ी में करें ये बदलाव, 3 गलतियां पड़ जाएंगी भारी
टोयोटा की इन कारों में आई है खराबी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी भारत में लगभग 1,400 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है. रिकॉल की गई इकाइयां, जिनमें Glanza हैचबैक और अर्बन क्रूजर HyRyder SUV शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन कारों में भी एयरबैग कंट्रोलर खराब हो सकते हैं. इन मॉडलों का निर्माण पिछले साल 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच किया गया था. कार निर्माता ने इन कारों के मालिकों को सलाह दी है कि फॉल्ट ठीक होने से पहले सतर्क रहें और कम से कम इस्तेमाल करें.
मुफ्त में ठीक की जाएगी खराबी
यह दूसरी बार है जब मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी को रिकॉल किया है. इस महीने की शुरुआत में एयरबैग कंट्रोलर में खराबी के चलते और यूनिट्स को वापस मंगाया गया था. जो लोग एसयूवी की खराब इकाइयों के मालिक हैं, उन्हें जल्द ही मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप से मैसेज मिलेगा. इन SUVs को निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद खराब पुर्जों को मुफ्त में बदला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Toyota, Toyota Glanza, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 09:26 IST