हाइलाइट्स
होंडा सिटी और जैज भी इस लिस्ट में शामिल.
ऑल्टो 800 को भी कंपनी नहीं कर रही है अपडेट.
वरना डीजल को भी ह्युंडई कर रही बंद.
नई दिल्ली. 31 मार्च की तारीख ज्यादातर लोग फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन के तौर पर देखते हैं. लेकिन इस साल ये तारीख कार कंपनियों के लिए बड़ा झटका बन कर आई है. 1 अप्रैल से BS6 स्टेज 2 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं. अब जो कारें इन एमिशन नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही हैं या कंपनी ने उन्हें इस नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट नहीं किया है उनकी बिक्री नहीं की जा सकेगी. कंपनियों के पास ऐसी गाड़ियों का स्टॉक क्लीयर करने के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख है. इसके बाद ऐसी कारों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सकेगा.
इसी के चलते अब कंपनियां अपनी कारों पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल चला रही हैं. ऐसे में आप भी बड़ा फायदा उठा सकते हैं. इन कारों पर 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट लिया जा सकता है. साथ ही कई और ऑफर्स डीलर की तरफ से भी दिए जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 16 कारें जो होने जा रही हैं बंद….
होंडा की 5 गाड़ियों पर गिरेगी गाज
होंडा को नए एमिशन नॉर्म्स से बड़ा नुकसान होने जा रहा है. इसके चलते अब कंपनी की होंडा सिटी 4th और 5th जनरेशन, अमेज डीजल, जैज और डब्ल्यूआरवी को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी इन कारों का प्रोडक्शन काफी पहले बंद कर चुकी है अब स्टॉक क्लीयर करने पर कंपनी ने शानदार डील्स दी हैं. कंपनी की ओर से इन कारों को खरीदने पर 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
महिंद्रा की 3 गाड़ियां अब बंद
महिंद्रा भी इस लिस्ट में है और चौंकाने वाली बात है कि कंपनी की सबसे प्रीमियम एसयूवी अल्ट्रॉस जी4 को कंपनी बंद कर रही है. बाकि दो गाड़ियां मराजो और केयूवी 100 हैं. कंपनी ने प्रोडक्शन इन तीनों ही कारों का पहले ही बंद कर दिया था. अपडेट न करने के पीछे सबसे बड़ा कारण इनकी गिरती सेल भी रही. अब कंपनी स्टॉक क्लीयरेंस के लिए 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
वरना और अल्कजार भी
इस लिस्ट में ह्युंडई की दो पॉपुलर कारें भी शामिल हैं. इसमें वरना और अल्कजार का डीजल वेरिएंट कंपनी ने अपडेट नहीं किया है और इसे बंद कर दिया जाएगा. डीजल कारों की लगातार कम होती मांग के बाद अब कंपनी का पूरा ध्यान पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ है. अब इन कारों को खरीदने पर आपको 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
स्कोडा की दो गाड़ियां भी होंगी बंद
इस लिस्ट में स्कोडा की कभी सबसे पॉपुलर प्रीमियम कार रहीं ऑक्टाविया और सुपर्ब भी हैं. ये दोनों ही पेट्रोल कारें हैं लेकिन इनकी गिरती सेल के बाद इन्हें अपडेट न करने का फैसला लिया गया है. कंपनी की ओर से इन कारों को खरीदने पर आपको 55 हजार रुपये का डिस्कांउट मिलेगा.
इनकी एक-एक कार होगी बंद
वहीं मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक ऑल्टो 800 स्टैंडर्ड को भी कंपनी बंद करने जा रही है. इस पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं टाटा की अल्ट्रॉज डीजल वेरिएंट भी बंद हो रहा है और इस पर 28 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. वही रेनो क्विड 800 और निसान किक्स का भी इसमें नाम है. इन कारों पर 52 हजार और 82 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda, Mahindra and mahindra, Maruti Suzuki, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 13:14 IST