हाइलाइट्स
बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.
महिंद्रा की बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है.
यह एसयूवी पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी बोलेरो एसयूवी ने सिर्फ एक साल में यानी पिछले वित्त वर्ष में एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. बोलेरो एसयूवी को पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था. कंपनी एसयूवी की कुल 14 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है. कंपनी ने इस उपलब्धि का श्रेय बोलेरो नियो एसयूवी की सफलता को दिया है, जिसे 2021 के जुलाई में लॉन्च किया गया था.
कंपनी ने बताया कि बोलेरो नियो एसयूवी युवा खरीदारों को टारगेट करती है, जिनमें से ज्यादातर नौकरीपेशा या स्वरोजगार जैसे ब्रैकग्राउंट से ताल्लुक रखते हैं. एसयूवी को इसके बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण के लिए आधुनिक डिजाइन के साथ एक ऑफ रोड गाड़ी के रूप में जाना जाता है. केबिन में कई टेक्नोलॉजी और डेली यूज में आने वाली कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. बोलेरो नियो निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी अन्य मोनोकॉक सब-4 मीटर एसयूवी का एक मजबूत विकल्प है.
इंजन और कीमत
पॉपुलर बोलेरो नियो एक 7 सीटर एसयूवी है, जिसे 4 मॉडल में बेच जाता है. इसमें N4, N8 N10 और N10(O) का ऑप्शन है. बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होकर 12.14 लाख रुपये तक जाती है. बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एसयूवी पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. टॉप-स्पेक N10(O) वेरिएंट में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी है.
फीचर्स और सेफ्टी
एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वर्तमान में केवल टॉप-स्पेक N10 [O] मॉडल पर उपलब्ध है), क्रूज कंट्रोल, एक हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. सिर्फ डीजल फ्यूल में आने वाली ये एसयूवी 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 17:39 IST