मिडिल क्लास की शान हैं ये गाड़ियां, खरीदने का है मन, तो आंख बंद करके ले लो

0
46
मिडिल क्लास की शान हैं ये गाड़ियां, खरीदने का है मन, तो आंख बंद करके ले लो


Budget Cars Under 7 Lakh: इंडियन मार्केट में कम कीमत और अच्छी माइलेज देने वाली गाड़ियों का बोलबाला है. पहले बजट सेगमेंट वाली गाड़ियों में बहुत कम फीचर्स मिलते थे लेकिन अब कम्पीटीशन को देखते हुए कंपनियों ने सस्ती गाड़ियों में भी आधुनिक फीचर्स देना शुरू कर दिया है. ये गाड़ियां ही मिडिल क्लास सेगमेंट को ज्यादा लुभाती हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की गाड़ियां इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि कंपनी की ज्यादातर कारें भारतीय मिडिल क्लास को ध्यान में रख कर बनाई है हैं.

अगर आप भी भारत के मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और कम खर्च में एक ऐसी गाड़ी लेना चाहते हैं जिसमें फीचर्स भी हों और अच्छा माइलेज भी दे, तो आपको यहां बताई जाने वाली दो गाड़ियां बेहद पसंद आएंगी. आइये जानते हैं…

यह भी पढ़ें: Scorpio चलाने वालों को हजम नहीं होगा इस गाड़ी का टशन, Thar भी भरती है पानी, इंडियन कार में Mercedes की जान

Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का भारत में एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है. यह कार देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है और कई सालों से लोगों की पसंदीदा बजट कार बनी हुई है. कंपनी हर महीने स्विफ्ट की 8-10 हजार यूनिट्स बेच रही है. स्विफ्ट में आपको फीचर्स, माइलेज और पॉवर का बेजोड़ कॉम्बिनेशन मिलेगा. वहीं ड्राइविंग इम्प्रैशन और हैंडलिंग के मामले में यह कार आपको कभी निराश नहीं करेगी.

मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी इसे 4 ट्रिम के साथ में 9 रंगों में बेच रही है. स्विफ्ट में K12 सीरीज का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. स्विफ्ट में आपको 23.20 kmpl का शानदार माइलेज मिलेगा.

फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 4.2-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन और की सिंक्रोनाइज़्ड ऑटो-फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, और आईएसओफिक्स एंकरेज पॉइंट्स समेत कई सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: गंदे से गंदे हेलमेट को चमकाएं नए जैसा, पसीने-डस्ट की बदबू होगी दूर, बस 5 मिनट में इस ट्रिक से करें सफाई

Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक बजट हैचबैक है जो आकर्षक डिजाइन और अपने सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे सीएनजी ऑप्शन के साथ कुल 5 वैरिएंट में बेच रही है.

इंजन की बात करें तो, ग्रैंड आई10 निओस में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83 bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है. पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि सीएनजी मॉडलों में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है.

इसके फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं. यात्री सुरक्षा के मामले में, इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलता है.

Tags: Auto News, Cars, Hyundai, Maruti Suzuki



Source link