मुनमुन दत्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, वाल्मिकी समाज के अपमान का आरोप

0
117



<p style="text-align: justify;">अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. अंबोली पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंध नियम (एट्रोसिटी एक्ट) 2015 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते समय कहा था मैं यूट्यूब पर भी आने वाली हूं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपनी यह बात रखते समय वाल्मीकि समाज का अपमान था.</p>
<p style="text-align: justify;">मुनमुन दत्ता ने ये पोस्ट 10 मई को किया था और 26 मई को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एट्रोसिटी की धारा 3 (प)(1)(त)(5)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत में आगे कहा गया है कि जिस इंस्&zwj;टाग्राम प्रोफाइल पर यह वीडियो जारी किया गया है, उसके लाखों लोग सदस्&zwj;य हैं और इस वीडियो को देखकर समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और बेइज्&zwj;जती महसूस हुई है. इसलिए मुनमुन दत्&zwj;ता के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्&zwj;हें गिरफ्तार किया जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/SunilAstay/status/1391702813223256065[/tw]</p>
<div id="ele-const-widget" class="nw_electioncandidate">आपको बता दें कि अभिनेत्री ने अपने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने घेर लिया और उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया और सफाई दी.</div>



Source link