एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आज (22 अगस्त) रक्षाबंधन है। देशभर में इस त्यौहार को मनाया जाता है। भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक यह त्यौहार भारतीय संस्कृति में खास महत्व रखता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को खूब धूम धाम से मनाते हैं। ऐसे में कई स्टार्स ने अपने भाई-बहन के लिए सोशल मीडिया के जरिए फोटोज और वीडियोज पोस्ट की हैं तो कई ने उनके लिए इमोशनल नोट लिखा है।
सेलेब्स ने लिखा भाई-बहन के लिए नोट
अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, “कभी ना टूटने वाला रिश्ता।” वहीं तापसी पन्नू ने अपनी बहन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “क्योंकि रक्षा करने वाले का कोई जेंडर नहीं होता। मेरे मिनियन्स को हैप्पी रक्षाबंधन।” साथ ही धर्मेंद्र ने भी इस त्यौहार पर बड़ी अनोखी फोटो शेयर की और लिखा, “हैप्पी रक्षा बंधन, त्योहार ये, किसी पूजा से कम नहीं।”