राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली बंपर वैकेंसी: 40 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

0
63
राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली बंपर वैकेंसी: 40 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • 12th Pass Candidates Up To The Age Of 40 Years Will Be Able To Apply, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती

जयपुर32 मिनट पहले

राजस्थान के लाखों युवाओं का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। चिकित्सा विभाग में 3114 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा 15 दिसंबर की शाम भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

आयु सीमा

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3114 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।

खबरें और भी हैं…



Source link