लव जिहाद पर बोलीं राखी सावंत: कहा- हम जात-पात नहीं मानते, हम दोनों ने एक दूसरे को कुबूल किया है

0
91
लव जिहाद पर बोलीं राखी सावंत: कहा- हम जात-पात नहीं मानते, हम दोनों ने एक दूसरे को कुबूल किया है


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Said We Do Not Believe In Caste, We Both Have Accepted Each Otherकहा हम जात पात नहीं मानते, हम दोनों ने एक दूसरे को कुबूल किया है

37 मिनट पहले

राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। राखी ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी रचाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया है। अब दोनों के रिश्ते को लव जिहाद के एंगल से जोड़ा जा रहा था। इसी बीच राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लव जिहाद को लेकर बात कर रही हैं।

लव जिहाद मुझे नहीं पता- राखी सावंत

एक मीडिया पर्सन ने राखी से सवाल किया कि उनके और आदिल के रिश्ते को लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है। इसपर राखी ने कहा, ‘पहली बात मुझे पता ही नहीं लव जिहाद क्या होता है।’ फिर राखी आदिल से पूछती हैं कि लव जिहाद क्या होता है? आदिल कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता। फिर राखी कहती हैं कि मुझे सिर्फ लव पता है और हम जात-पात को नहीं मानते हैं। इन्होंने मुझे कबूल किया है, मैंने इन्हें कुबूल किया है। हमारे बीच में धर्म नहीं हैं।’

शादी के लिए राखी सावंत ने बदला धर्म

राखी ने आगे कहा- ‘हां, इन्होंने निकाह किया है। हमने निकाह किया है। ये सच है कि आदिल ने मेरा नाम फातिमा रखा है। मैंने इस्लाम कबूल किया है। मैं इसे कुबूल करती हूं। मेरे पति को पाने के लिए जो मैं कर सकती थी, एक प्यार पाने के लिए मैं जो कर सकती थी वो मैंने सब किया है।’

सलमान खान के कहने पर आदिल ने कुबूल किया अपना निकाह

कभी इनकार, कभी इकरार के बाद आदिल, राखी से अपनी शादी की बात कबूल चुके हैं। आदिल ने दुनिया के सामने आकर ये कुबूल किया कि राखी उनकी पत्नी हैं। हालांकि, आदिल ने ये कबूलनामा सलमान खान की डांट के बाद किया। हाल ही में राखी ने मीडिया के सामने बताया था कि उनके पास सलमान खान का फोन आया था। सलमान ने आदिल से कहा कि जो है, उसे साफ करो। अगर शादी की है, तो मानो अगर नहीं की है, तो इंकार करो।

खबरें और भी हैं…



Source link