विक्की-सारा ने चूल्हे पर सेंकी रोटियां, राजस्थानी गानों पर नाचे: 185 लोगों के परिवार से पूछा- कितना आटा लगता है? जवाब सुनकर चौंक गए एक्टर

0
91
विक्की-सारा ने चूल्हे पर सेंकी रोटियां, राजस्थानी गानों पर नाचे: 185 लोगों के परिवार से पूछा- कितना आटा लगता है? जवाब सुनकर चौंक गए एक्टर


अजमेर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सेलिब्रिटी विक्की कौशल और सारा अली खान रविवार शाम अजमेर के गांव रामसर पहुंचे। यहां 185 लोगों के मोहनलाल माली के परिवार से मिले। दोनों ने इस परिवार की महिलाओं के साथ रसोई में चूल्हे पर रोटियां सेंकी। रोटी और भिंडी की सब्जी खाई। राजस्थान गानों पर जमकर डांस किया।

इस दौरान दोनों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ देखने के लिए राजस्थानी भाषा में लोगों से हाथ जोड़कर अपील भी की।

विक्की और सारा ने परिवार की महिलाओं के साथ जमकर किया डांस।

विक्की और सारा ने परिवार की महिलाओं के साथ जमकर किया डांस।

रसोई घर में सारा और विक्की की परिवार की महिला मनभर देवी से हुई बातचीत…

सारा अली खान- ने खाना बना रही महिला से पूछा- खाने में क्या बनाया?

महिला- रोटी और भिंडी की सब्जी।

सारा अली खान- भिंडी की सब्जी मेरी फेवरेट है।

विक्की कौशल- परिवार में कितने लोग है?

महिला- 185 है।

विक्की कौशल- कितनी रोटी बनाते हैं?

महिला – 25 किलो आटे की।

विक्की कौशल- चौंकते हुए बोले- 25 किलो

महिला- हां 25 किलो

विक्की और सारा ने परिवार की महिलाओं से बात की। इस दौरान महिलाओं ने सेल्फी भी ली।

विक्की और सारा ने परिवार की महिलाओं से बात की। इस दौरान महिलाओं ने सेल्फी भी ली।

विक्की कौशल- कितने बजे उठकर खाना बनाना शुरू करते हो?

महिला- सुबह चार बजे उठते हैं।

विक्की कौशल- घर में इतने सारे लोग हैं, नाम याद रहते है या नहीं?

महिला- नाम याद हो जाते हैं।

विक्की कौशल- अगर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग है तो आधा साल तो जन्म दिन मनाने में बीत जाता होगा।

महिला- हां, सब एक साथ रहते हैं। मनाते हैं।

विक्की कौशल- एक सीक्रेट पूछ रहा हूं,अगर झगड़ा होता है तो जगह कहां मिलती है।

महिला- सबके सामने ही हो जाता है। कुछ देर बाद आपस में मान भी जाते हैं।

विक्की कौशल- इतने लोगों का फायदा भी यही है। ज्यादा देर झगड़ा चलता नहीं है। झगड़ने वाले दो लोग होते हैं, समझाने वाले सौ लोग।

विक्की कौशल और सारा अली खान ने चूल्हे पर रोटी बनाने के बाद भिंडी की सब्जी भी खाई।

विक्की कौशल और सारा अली खान ने चूल्हे पर रोटी बनाने के बाद भिंडी की सब्जी भी खाई।

सारा अली खान- फिल्में देखते हो क्या आप लोग?

महिला- थिएटर गांव में नहीं है। टीवी पर जब आती है तो देखते हैं। काफी टाइम से सिनेमा हॉल नहीं गए।

विक्की कौशल- आपसे बात कर बहुत अच्छा लगा। मजा आ रहा है।

महिला- थाने देखकर मुझे भी मजो आ रियो है।

विक्की कौशल- दो जून को मेरी पिक्चर आ रही है, जरा हटके, जरा बचके, देखनी है। इसे आपकी भाषा में बोल कर बताओ।

महिला- दो जून न म्हारी पक्चर आ रही है, सिनेमा घर मं जाकर देख लिज्यो।

विक्की कौशल- सरा अली खान (दोनों ने मिलकर बोला) – 2 जून को हमारी पिक्चर आ रही है, जरा हटके, जरा बचके, जाकर सिनेमा घर में पिक्चर देख लिज्यो, राम राम।

परिवार की महिलाओं ने विक्की कौशल और सारा अली खान का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया।

परिवार की महिलाओं ने विक्की कौशल और सारा अली खान का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया।

सारा बोलीं- ऐसा परिवार नहीं देखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- हमारी फिल्म जरा हटके, जरा बचके 2 जून को आ रही है। यहां इस परिवार को देखकर वापस एहसास हुआ कि परिवार में कितना प्यार है। इस पूरे परिवार में इतने लोग हैं, ऐसा परिवार मैंने कभी नहीं देखा। बस प्यार के साथ आप लोग आइए और हमारी पिक्चर देखें।

विक्की बोले- बहुत अच्छा लगा

विक्की कौशल ने कहा- यहां आकर बहुत अच्छा लगा। ऐसा परिवार होना एक बहुत बड़ी बात है। राजस्थान आकर अच्छा लगा।

विक्की कौशल और सारा अली खान 185 लोगों के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई।

विक्की कौशल और सारा अली खान 185 लोगों के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई।

राजस्थानी भाषा सीख कर गए

विक्की कौशल और सारा अली खान ने राजस्थान में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए यहां आकर महिलाओं से हिंदी में बातचीत की और उसे राजस्थानी में बोलना सीखा। विक्की ने कहा- 2 जून को यह फिल्म देखनी है, इसकी अपील राजस्थानी में कैसे करेंगे। इसके बाद जो महिलाओं ने बताया, उसे बार-बार रिपीट किया।

विक्की और सारा का पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विक्की और सारा का पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मारवाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ डांस

विक्की कौशल और सारा अली खान ने यहां महिलाओं के साथ डांस किया। इस दौरान गानों पर दोनों जमकर थिरके।

अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंचीं सारा अली खान।

अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंचीं सारा अली खान।

इसके पहले दोपहर 4 बजे सारा अजमेर दरगाह जियारत करने पहुंची थीं। यहां सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। दरगाह जियारत के बाद सारा और विक्की कौशल दोनों 185 लोगों के परिवार से मिलने रामसर गांव पहुंचे।

दोनों कलाकार जयपुर के राजमंदिर में अपनी फिल्म के नए गाने को रिलीज करेंगे। दोनों कलाकार इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। दोनों फिल्म की रिलीज से पहले उसको हिट करवाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

विक्की और सारा ने राजस्थानी भाषा में अपनी फिल्म प्रमोट की।

विक्की और सारा ने राजस्थानी भाषा में अपनी फिल्म प्रमोट की।

2 जून को रिलीज हो रही फिल्म

विक्की लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित ‘जरा हटके, जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा विक्की कौशल के पास मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी है। रॉनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आगे देखिए जयपुर पहुंचे सारा और विक्की की फोटोज…

रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे एक्टर विक्की कौशल।

रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे एक्टर विक्की कौशल।

विक्की के साथ सारा अली खान भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

विक्की के साथ सारा अली खान भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

विक्की और सारा अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' को प्रमोट करने पहुंचे हैं।

विक्की और सारा अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ को प्रमोट करने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें

सोनू सूद बोले- राजनीति में आने का प्लान नहीं:कहा- कभी लिखा होगा तो पता नहीं; फिलहाल जो कर रहा हूं, करता रहूंगा

कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को जयपुर में अपेक्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। ‘दबंग’ फेम एक्टर सोनू सूद ने अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। फिलहाल जो कर रहा हूं, वही करता रहूंगा। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं…



Source link