- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Anushka Sharma Sharing An Emotional Post For Virat Kholi On Winning T20 World Cup 2022, Said – This Is The Best Innings Of Your Career
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है।जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने एक समय पर बुरी तरह फंस चुकी टीम इंडिया को उबारा और अंत में टीम की नैया को पार लगा दिया। मैच के खत्म होते ही विराट की वाइफ और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर पति विराट को जीत की बधाई दी है।
पोस्ट शेयर कर कहा कि- मैंने आज अपनी लाइफ का बेस्ट मैच देखा
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि- आज आपने बहुत से लोगों को खुश कर दिया है और भी दीवाली की शाम में। आप एक शानदार आदमी हैं। आप का खुद के ऊपर विश्वास और दृड़ निश्चय अद्भूत है। मैंने अभी-अभी अपनी लाइफ का बेस्ट मैच देखा।
जब बेटी बड़ी होगी तब उसे एहसास होगा कि उसके पापा ने अपने करियर की बेस्ट इनिंग खेली थी
अनुष्का ने बेटी वामिका का जिक्र करते हुए कहा- हमारी बेटी अभी छोटी है इसलिए वो नहीं समझ पाएगी कि मैं अपने रुम में अकेले दौड़-दौड़ कर चिल्लाकर नाच क्यूं रही थी। लेकिन जब वो बड़ी होगी तब उसे ये एहसास होगा कि कैसे एक खराब फेज से वापस आने के बाद उसके पापा ने उस रात अपने करियर की बेस्ट इनिंग खेली थी। आपकी ताकत की कोई सीमा नहीं है। मुझे आप पर गर्व है। आपको बहुत सारा प्यार।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत ने इस जीत के साथ ही पाकिस्तान से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली 10 विकेटों से हार का बदला भी ले लिया है। भारत को अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे और बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद नवाज को थमा दी। भारत ने यहां से रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। विराट ने 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली।