विराट कोहली ने बोला अनुष्का की फिल्म का डायलॉग: सुनकर हैरान रह गईं एक्ट्रेस, गले लगाकर बोलीं- ऐसा लगा जैसे प्रपोज किया हो

0
35
विराट कोहली ने बोला अनुष्का की फिल्म का डायलॉग: सुनकर हैरान रह गईं एक्ट्रेस, गले लगाकर बोलीं- ऐसा लगा जैसे प्रपोज किया हो


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विराट, अनुष्का और रणवीर सिंह की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का डायलॉग बोलते हुए नजर आए।

‘ब्रेड पकौड़े की कसम, कभी धोका नहीं दूंगा’
इस वीडियो में इवेंट के दौरान अनुष्का ने उनकी ही फिल्म का एक डायलॉग बोला और उसी डायलॉग को वायरल को रिपीट करने के लिए बोला। अनुष्का ने कहा- ‘प्यार और व्यापर कभी साथ में नहीं हो सकता। मैं सिंगल ही ठीक हूं’। जिसका बाद विराट ने जवाब देते हुए कहा, ‘बिजनेस कर ले मेरे साथ, ब्रेड पकौड़े की कसम, कभी धोका नहीं दूंगा’। ये सुनकर वह पर मौजूद फैंस जोर जोर से तालिया बजाने लगते हैं।

अनुष्का ने लगाया गले
अनुष्का भी विराट का जवाब सुनकर हैरान रह गईं। उन्हें यकीन नहीं हुआ की विराट को उनकी फिल्म का डायलॉग याद है। अनुष्का ने बड़े ही प्यार से विराट को गले लगाया और उनके हाथ पर किस भी किया। जिसके बाद विराट ने कहा, देखा मुझे सब याद रहता है। अनुष्का मुस्कुराते हुए बोलीं- ‘मुझे ऐसी फीलिंग आई जैसे मुझे प्रोपोज कर दिया हो’।



Source link