25 मिनट पहले
एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके लेटेस्ट गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही शाहनाज आजकल अपने चैट शो के जरिए भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। अब हाल ही में शाहनाज ने शो के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने खुद को एक डायमंड रिंग गिफ्ट की है।
मैं अभी रिलेशनशिप में नहीं हूं- शहनाज गिल
दरअसल, शहनाज के शो के देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी लेटेस्ट फिल्म छतरीवाली का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं। शो के दौरान रकुल ने शहनाज गिल की डायमंड रिंग पर ध्यान दिया और बोले- यह बहुत खूबसूरत है, लेकिन ये गलत उंगली में है। किसी ने आपकी रिंग फिल्म के लिए अंगूठी नहीं खरीदी? रकुल के इस सवाल पर शहनाज ने कहा- मैं अभी रिलेशनशिप में नहीं हूं और ये रिंग मैंने खुद को गिफ्ट की है।’
रिंग इसलिए खरीदी ताकि किसी को मुझे रिंग ना गिफ्ट करनी पड़े- शहनाज
खुद के लिए रिंग खरीदने की वजह बताते हुए शहनाज ने कहा- मैंने ये रिंग इसलिए खरीदी है कि किसी और को मुझे ये रिंग ना देनी पड़े। शहनाज के इस खुलासे के बाद रकुल ने भी बताया कि उन्होंने 3 साल पहले खुद के लिए डायमंड रिंग खरीदी थी।
शहनाज की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि हाल ही में शहनाज का लेटेस्ट गाना मून राइज रिलीज हुआ है, जो की यूट्यूब बर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस गाने में शहनाज और गुरु रंधावा की केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।