हाइलाइट्स
कार में हाईब्रिड इंजन दिया गया है जो माइल्ड कैटेगरी का है.
कार रियर व्हील स्टीयर फीचर भी दिया गया है.
अभिनेता संजय दत्त ने भी 2022 में खरीदी थी ये कार.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बाद एक बड़ा खर्चा कर दिया है. कियारा का दिल अब Mercedes Benz Maybach S580 पर आ गया है और उन्होंने इस मेड इन इंडिया लग्जरी कार को खरीद लिया है. जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 2.69 करोड़ रुपये से 3.20 करोड़ रुपये के बीच है. अपनी नई लग्जरी सेडान के साथ कियारा ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए हैं.
गौरतलब है कि मर्सिडीजल ने मेबैक रेंज की लेटेस्ट नरेशन को 2022 में ही लॉन्च किया था. वहीं कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पूरी तरह से पुणे स्थित मर्सिडीज बेंज के प्लांट में तैयार किया गया है और इसे मेड इन इंडिया का टैग मिला हुआ है.
दमदार इंजन
नई मेबैक को एस क्लास के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो V8 मोटर दी है. ये एक माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम से लैस कार है. इसका इंजन 496 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं एक्सटीरियर स्टाइल की बात की जाए तो सिग्नेचर मेबैक स्टाइल ग्रिल, बंपर पर क्रोम वेंट्स और मेबैक के सिग्नेचर के साथ स्पेशली डिजाइन किए गए अलॉय व्हील इस लग्जरी सेडान में आपको देखने को मिलेंगे.
फीचर्स भी शानदार
कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं 12.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें देखने को मिलता है. वहीं पैसेंजर्स के लिए फीचर कंट्रोलिंग टेबलेट भी दी जाती है. कार में आपको रेक्लाइनिंग सीट्स, वायरलैस हेडसेट, 10 लीटर का फ्रिज जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. कार में एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जो राइड को बेहद स्मूथ बनाते हैं. कार का टर्निंग रेडिअस भी काफी कम है क्योंकि इसमें रियर व्हील भी फ्रंट व्हील के साथ स्टीयर यानि घुमाया जा सकता है.
कार के दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इंडिया में बना वेरिएंट S580 जो कियारा ने लिया है. इस वेरिएंट की कीमत 2.69 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरा S680 है जो एक सीबीयू यूनिट है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.20 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि 2022 में अभिनेता संजय दत्त ने भी यही कार सफेद रंग में ली थी लेकिन उन्होंने इसकी सीबीयू यूनिट खरीदी है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Kiara Advani, Mercedes Benz India
FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 13:21 IST