शाहरुख के लिए बिना फीस काम करने को तैयार थे: पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख बोले- SRK के पिता का रोल करना सम्मान की बात

0
54
शाहरुख के लिए बिना फीस काम करने को तैयार थे: पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख बोले- SRK के पिता का रोल करना सम्मान की बात


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने फिल्म ओम शांति ओम को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। जावेद ने ओम शांति ओम में शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाया था। जावेद से पूछा गया कि इतनी बड़ी फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने कितनी फीस चार्ज की थी।

जावेद ने तब कहा कि उन्होंने फिल्म के मेकर्स से फीस के तौर पर सिर्फ एक रुपए देने को कहा। जावेद ने कहा कि शाहरुख खान के पिता का रोल निभाना उनके लिए एक सम्मान की बात थी। भारत में इतने टैलेंटेड एक्टर होने के बावजूद उन्हें कास्ट किया गया, इसलिए उन्होंने फीस लेना मुनासिब नहीं समझा।

जावेद ने कहा- जिसे ऑफर होता, वो ये रोल करने को तैयार हो जाता
Gloss Etc को दिए इंटरव्यू में जावेद ने कहा, ‘शाहरुख का मैनेजर मेरे पास आया। उसने मुझसे कहा कि आपको एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा। मैंने उससे कहा कि पहली बात तो मैं फीस नहीं लूंगा।

इंडिया में बहुत सारे एक्टर्स हैं, आप जिसको कहते वो ये रोल करने के लिए तैयार हो जाता। लेकिन शाहरुख और फराह खान ने मुझे चुना। शाहरुख के पिता का रोल करना मेरे लिए वैसे ही एक सौभाग्य की बात है। इसी वजह से मैंने फीस लेने से मना कर दिया।’

जावेद शेख की गिनती पाकिस्तान के बड़े एक्टर्स में होती है।

जावेद शेख की गिनती पाकिस्तान के बड़े एक्टर्स में होती है।

पहला चेक भेजा तो आंखें खुली रह गईं
हालांकि शाहरुख के मैनेजर ने जावेद की बात मानने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि ये नियमों के खिलाफ है। फिर मैनेजर और जावेद में एक लंबी बहस हुई।

अंत में जावेद ने कहा, ‘आप जाइए और शाहरुख से कह दीजिए कि मैं ये फिल्म करने के लिए सिर्फ एक रुपए लूंगा। फिर उन लोगों ने बैठ कर सोचा कि मुझे कितनी फीस देनी चाहिए। जब उन्होंने मुझे पहला चेक भेजा तो मेरी आंखें खुली रह गईं।’ जावेद ने यहां एक्चुअल अमाउंट के बारे में नहीं बताया कि उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए कितने रुपए चार्ज किए थे।

फराह खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म के एक गाने में 31 एक्टर्स ने कैमियो किया था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

फराह खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म के एक गाने में 31 एक्टर्स ने कैमियो किया था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

फीस न लेने वाली बात पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
जावेद की ये फीस न लेने की बात कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। वेबसाइड Reviewit.pk के मुताबिक, लोगों का कहना है कि फ्री में काम करना दिखाता है कि आप अपने काम और मेहनत को सम्मान नहीं देते हो।

लोगों का मानना है कि जावेद के अंदर आत्म सम्मान की कमी है। कुछ पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि जावेद ने ये दिखा दिया कि पाकिस्तानी एक्टर्स, हिंदुस्तानी एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के आगे कितने कमजोर हैं।

भारत-पाक के संबंधों में अभी नहीं होगी बहाली- जावेद
जावेद से एक दूसरे इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान के बीच लगे कल्चरल बैन पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में मौजूदा सरकार है, भारत-पाक के संबंधों में कभी बहाली नहीं आ सकेगी।

उन्होंने कहा कि जब दूसरी सरकार आएगी, तभी पहले जैसे हालात बन सकते हैं। जावेद ने ओम शांति ओम के अलावा नमस्ते लंदन और माई नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

2019 में पुलवामा हमले के बाद से ही भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को देश से बैन करने का फैसला किया था।

2019 में पुलवामा हमले के बाद से ही भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स को देश से बैन करने का फैसला किया था।

2019 से ही दोनों देशों के बीच कल्चरल बैन
भारत-पाक के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से दोनों देश की सेंसर बोर्ड ने एक दूसरे की फिल्मों पर बैन लगाया हुआ है। दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा से खराब रहे हैं लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद मामला और खराब हो गया। इसके बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल्चरली बैन लगा हुआ है।



Source link