सरकारी नौकरी: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 782 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 30 जून तक करें आवेदन

0
54
सरकारी नौकरी: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 782 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 30 जून तक करें आवेदन


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 782 Posts Of Apprentice In Integral Coach Factory, Candidates Can Apply Till June 30

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से 782 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं जो 30 जून तक जारी रहेंगे।। उम्मीदवार इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (10+2 सिस्टम)/12वीं/ पास होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा की गिनती 30 जून 2023 के अनुसार की जाएगी।

स्टाइपेंड

इस भर्ती में फ्रेशर (10th) के तौर पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6 हजार रुपये, फ्रेशर (12th) और पूर्व एक्स आईटीआई के तौर पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दूसरे वर्ष में स्टाइपेंड में 10 प्रतिशत और तीसरे वर्ष में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। आवेदन करें और फीस जमा करें।

खबरें और भी हैं…



Source link