- Hindi News
- Career
- Recruitment On 70 Posts Of SSC Officer In Indian Navy, Candidates Can Apply Till 05 February
एक दिन पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन नेवी की ओर से एसएससी ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत भारतीय नौसेना की सूचना प्रौद्योगिकी (कार्यकारी शाखा) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 70
खास तारीखें
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 21 जनवरी 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 05 फरवरी 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास दसवीं या बारहवीं क्लास में इंग्लिश में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही एमएससी / बीई / बीटेक / एम टेक कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / सॉफ्टवेयर सिस्टम / साइबर सुरक्षा / सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग / कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग / डेटा एनालिटिक्स / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या बीसीए / बीएससी के साथ एमसीए कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन के लिए अंको के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएसबी (SSB) अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा।