सरकारी नौकरी: एम्स, ऋषिकेश में फैकल्टी के 94 पदों पर निकली भर्ती, सिलेक्शन के बाद 168900 से लेकर 167400 मिलेगी सैलरी

0
59
सरकारी नौकरी: एम्स, ऋषिकेश में फैकल्टी के 94 पदों पर निकली भर्ती, सिलेक्शन के बाद 168900 से लेकर 167400 मिलेगी सैलरी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment On 94 Posts Of Faculty In AIIMS, Rishikesh, After Selection Will Get Salary From 168900 To 167400

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एम्स ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, एम्स ऋषिकेश में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर जैसे पदों पर कुल 94 वैकेंसी हैं। इन पदों पर भर्ती डायरेक्ट रिक्रूटमेंट/डेप्यूटेशन/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। एम्स ऋषिकेश भर्ती 2023 की घोषणा 12 जनवरी 2023 को की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर करना है।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 17 जनवरी 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 2 मार्च 2023

वैकेंसी डिटेल्स

प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की बैकलॉग वैकेंसी- 82

प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की फ्रेश वैकेंसी-12

अप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए अप्लीकेशन फीस 3000 रुपये है। वहीं, जनरल और ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 1000 रुपये और एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। जबकि दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।

एज लिमिट

असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर- अधिकतम 50 साल

एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर-अधिकतम 58 साल

सैलरी

प्रोफेसर- लेवल 14A (168900-220400)

एडिशनल प्रोफेसर- लेवल 13A-2 (148200-211400)

एसोसिएट प्रोफेसर-लेवल 13A-1 (138300-209200)

असिस्टेंट प्रोफेसर- लेवल 12 (101500-167400)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

खबरें और भी हैं…



Source link