सरकारी नौकरी: टाटा मेमोरियल सेंटर में 360 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

0
38
सरकारी नौकरी: टाटा मेमोरियल सेंटर में 360 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 360 Posts In Tata Memorial Center, The Last Date For Application Is 10 For The Candidates

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मेमोरियल सेंटर एक ऑटोनॉमस बॉडी है जो डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा फंडेड और कंट्रोल की जाती है। टीएमसी ने एलडीसी, अटेंडेंट, नर्स आदि पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 360 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां विज्ञापन संख्या टीएमसी/एडी/108/2022 के अंतर्गत निकली हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

  • लोअर डिवीजन क्लर्क – 18 पद
  • अटेंडेंट – 20 पद
  • ट्रेड हेल्पर – 70 पद
  • नर्स – ए – 212 पद
  • नर्स – बी – 30 पद
  • नर्स – सी – 55 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • लोअर डिवीजन क्लर्क : ग्रेजुएट कैंडिडेट जिन्हें एमएस ऑफिस का नॉलेज हो।
  • अटेंडेंट और ट्रेड हेल्पर : एसएससी या समकक्ष पास।
  • नर्स : नर्सिंग में डिप्लोमा।

सैलरी
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी पद के अनुसार अलग-अलग है। लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी 18,000 रुपये है। ट्रेड हेल्पर के लिए भी 18,000 रुपये, नर्स ए, बी,सी के लिए 44,900, 47,600 और 53,100 रुपये सैलरी तय की गई है।

कैसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन करने के लिए आपको टीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in पर जाना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link